कोलकाता : मुख्यमंत्री के आदेश पर सेवानिवृत्ति की उम्र 60 से बढ़कर 62 हुई

कोलकाता : मुख्यमंत्री ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ायी जायेगी. इसके आधार पर राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने रिटायरमेंट की उम्र अब 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 करने का निर्देश जारी कर दिया है. राज्यपाल के निर्देश पर अतिरिक्त मुख्य सचिव हरिशंकर द्विवेदी ने इस फाइल पर हस्ताक्षर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 28, 2019 3:54 AM

कोलकाता : मुख्यमंत्री ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ायी जायेगी. इसके आधार पर राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने रिटायरमेंट की उम्र अब 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 करने का निर्देश जारी कर दिया है. राज्यपाल के निर्देश पर अतिरिक्त मुख्य सचिव हरिशंकर द्विवेदी ने इस फाइल पर हस्ताक्षर भी कर दिया है.

नवान्न से जैसे ही यह फाइल उच्चशिक्षा विभाग के पास पहुंचेगी, विभाग के विशेष सचिव शिलादित्य बसु राय हस्ताक्षर कर इसे लागू कर देंगे. इस नये आदेश के मुताबिक केवल काॅलेज-विश्वविद्यालय के शिक्षक ही नहीं अध्यक्ष, लाइब्रेरियन और शिक्षकों का दर्जा पाये लेबोरेटरी इंस्ट्रक्टर भी इसका लाभ उठायेंगे. वेबकूटा ने इस फैसले का स्वागत किया है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने शिक्षकों के सेवानिवृत्ति की उम्र 62 साल से बढ़ा कर 65 वर्ष कर दी है.

Next Article

Exit mobile version