हुगली : प्रगतिशील भारत दे सकती हैं ममता : अभिषेक बनर्जी

हुगली : अखिल भारतीय तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष व डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सुगंधा अमरपुर इलाके में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ममता बनर्जी के अंदर वह क्षमता है जो एक प्रगतिशील भारतवर्ष दे सकती हैं. उन्होंने 19 जनवरी को ब्रिगेड मैदान में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 13, 2019 8:09 AM
हुगली : अखिल भारतीय तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष व डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सुगंधा अमरपुर इलाके में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ममता बनर्जी के अंदर वह क्षमता है जो एक प्रगतिशील भारतवर्ष दे सकती हैं. उन्होंने 19 जनवरी को ब्रिगेड मैदान में होनेवाली सभा को सफल बनाने के लिए यह सभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से किसी सीट से चुनाव लड़ लें, उनको हराने की जिम्मेदारी उनकी होगी.
उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य भगवाकरण हो सकते हैं लेकिन पश्चिम बंगाल कभी भगवा नहीं होगा. पैसों के बल पर पश्चिम बंगाल को भगवा नहीं बनाया जा सकता. आगे उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ धर्म समुदाय के नाम पर विभाजन की राजनीति जानती है. वह देश को बांटने की राजनीति करती हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल इन सब विचारधाराओं से अलग है, बंगाल में सभी धर्म-समुदाय का सम्मान होता है. बंगाल में भेदभाव की राजनीति कतई नहीं चलती है.
स्वामी विवेकानंद की 156 जयंती पर अभिषेक ने कहा कि उन्होंने पश्चिम बंगाल को पूरे विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित करने का काम किया है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने नारा दिया था कि ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ लेकिन दिलीप बाबू, मुकुल बाबू और अमित शाह कहते हैं कि तुम मुझे गद्दी दो, लेकिन मैं तुम्हें कुछ नहीं दूंगा. वहीं ममता बनर्जी कहती हैं कि तुम मुझे 42 सीटें दो, मैं तुम्हें एक नया प्रगतिशील भारतवर्ष दूंगी.
इस मौके पर अभिषेक बनर्जी के साथ कृषि विपणन मंत्री तपन दासगुप्ता, मंत्री असीमा पात्र, मंत्री इंद्रनील सेन, श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी, सांसद रत्ना दे नाग, विधायक असित मजूमदार, विधायक रछपाल सिंह, रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, चांपदानी पालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा, शांतनु बनर्जी, सक्रिय तृणमूल कार्यकर्ता विकास सिंह, टीकू मिश्रा समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी एवं तृणमूल समर्थक मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version