बंगाल में और बढ़ा तापमान, कोलकाता में 13.8 पहुंचा पारा

कोलकाता : जनवरी महीने के पहले सप्ताह में कोलकाता समेत राज्यभर में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. मंगलवार को अलीपुर स्थित मौसम विभाग के पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कोलकाता समेत राज्यभर में तापमान में कमोबेश एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. मौसम विभाग के निदेशक गणेश कुमार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 9, 2019 8:51 AM
कोलकाता : जनवरी महीने के पहले सप्ताह में कोलकाता समेत राज्यभर में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. मंगलवार को अलीपुर स्थित मौसम विभाग के पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कोलकाता समेत राज्यभर में तापमान में कमोबेश एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.
मौसम विभाग के निदेशक गणेश कुमार दास ने बताया कि मंगलवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेंटीग्रेड था जो सोमवार की तुलना में एक डिग्री ज्यादा है. सोमवार को यहां तापमान 12.8 डिग्री सेंटीग्रेड था.
राज्य का सबसे ठंडा स्थान माने जानेवाले दार्जिलिंग में भी तापमान तीन डिग्री पर पहुंच गया है. मौसम विभाग की विज्ञप्ति के मुताबिक, मंगलवार को आसनसोल का न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री, बुगाती का 12.5 डिग्री, बालूरघाट का 8 डिग्री, बांकुड़ा का 13.3 डिग्री, बैरकपुर का 11.2 डिग्री, बरहमपुर का 13.6 डिग्री, बर्दवान का 14.2 डिग्री और कैनिंग का 11.6 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. इसके अलावा कूचबिहार का न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री, दार्जिलिंग का 3 डिग्री और दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर का 13 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. दीघा का न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री, हल्दिया का 13.6 डिग्री, जलपाईगुड़ी का 8.6 डिग्री और कलाइकुंडा का 10.8 डिग्री सेल्सियस जबकि कालिमपोंग का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और राजधानी कोलकाता का 13.8 डिग्री सेल्सियस था.
कोलकाता से सटे दमदम का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस, नदिया जिले के कृष्णनगर का 8.7 डिग्री सेल्सियस था. मालदा का न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री, मेदिनीपुर का 13.1 डिग्री, पानागढ़ का 13.6 डिग्री, पुरुलिया का 12 डिग्री, व सिलीगुड़ी का 6.7 डिग्री रहा.
और बीरभूम जिले के श्री निकेतन का 11.2 डिग्री सेल्सियस था.
इसके अलावा हावड़ा जिले के उलबेड़िया का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री तथा हुगली जिले का 12 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा था.

Next Article

Exit mobile version