कोलकाता : नहीं तोड़ना पड़ेगा बागड़ी मार्केट, व्यवसायियों को राहत

आइआइटी की रिपोर्ट में कहा गया कोलकाता : बागड़ी मार्केट में लगी आग से प्रभावित हिस्सों को फिलहाल तोड़ने की कोई जरूरत नहीं है. कोलकाता नगर निगम को भेजी गयी अपनी रिपोर्ट में आइआइटी रुड़की ने यह बात कही है. विशेषज्ञों की इस सलाह से सैकड़ों दुकानदारों ने राहत की सांस ली है.गौरतलब है कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 30, 2018 9:51 AM
आइआइटी की रिपोर्ट में कहा गया
कोलकाता : बागड़ी मार्केट में लगी आग से प्रभावित हिस्सों को फिलहाल तोड़ने की कोई जरूरत नहीं है. कोलकाता नगर निगम को भेजी गयी अपनी रिपोर्ट में आइआइटी रुड़की ने यह बात कही है. विशेषज्ञों की इस सलाह से सैकड़ों दुकानदारों ने राहत की सांस ली है.गौरतलब है कि इसी साल 16 सितंबर को बागड़ी मार्केट में भयावह आग लग गयी थी.
तीन दिनों तक बागड़ी मार्केट जलता रहा. आग की वजह से दीवारों में दरारें आ गयी थीं. अपनी रिपोर्ट में आइआइटी रुड़की के कहा है कि मरम्मत और थोड़ी फेरबदल करने से बागड़ी मार्केट की पुरानी रौनक लौट आयेगी. अगर दो सदस्यीय टीम की इस रिपोर्ट पर अमल किया जाता है, तो जल्द ही यहां पर फिर से सामान्य कामकाज शुरू हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version