आज से विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र, 28 को उपाध्यक्ष का चुनाव

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा के उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए पश्चिम बंगाल विधानसभा का गुरुवार से दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है. 28 दिसंबर को विधानसभा उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा. उल्लेखनीय है कि विधानसभा के उपाध्यक्ष हैदर अजीज सफवी का 12 दिसंबर को निधन हो गया था. उसके बाद से विधानसभा उपाध्यक्ष का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 27, 2018 1:26 AM
कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा के उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए पश्चिम बंगाल विधानसभा का गुरुवार से दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है. 28 दिसंबर को विधानसभा उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा. उल्लेखनीय है कि विधानसभा के उपाध्यक्ष हैदर अजीज सफवी का 12 दिसंबर को निधन हो गया था. उसके बाद से विधानसभा उपाध्यक्ष का पद रिक्त है.
बुधवार को विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी के नेतृत्व में कार्यनिर्वाही सलाहाकार समिति की बैठक हुई, हालांकि बैठक में कांग्रेस व वाम मोर्चा के विधायकों ने हिस्सा नहीं लिया. विधानसभा के मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने बताया कि कार्यनिर्वाही सलाहाकार समिति की बैठक में यह निर्णय किया गया है कि गुरुवार और शुक्रवार को विधानसभा के दो दिवसीय सत्र आयोजित किये गये हैं.
गुरुवार को दिवंगत लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर सभा की कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित कर दी गयी जायेगी. पूर्व उपाध्यक्ष हैदर अजीज सफवी, पूर्व उद्योग मंत्री निरूपम सेन, कवि नृपेननाथ चक्रवर्ती, साहित्यकार द्विजेन मुखर्जी सहित अन्य को श्रद्धांजलि दी जायेगी.
श्री घोष ने बताया कि 28 को विधानसभा उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा. विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11.30 बजे शुरू होगी. तृणमूल कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक डॉ सुकुमार हाजदा का उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. विधानसभा में विधायकों की संख्या व बहुमत के आंकड़े के अनुसार डॉ हाजदा का उपाध्यक्ष बनना पूरी तरह से तय है, हालांकि अभी तक किसी अन्य पार्टी ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया है. ऐसी स्थिति में डॉ हाजदा का निर्वाचन निर्विरोध ही होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version