Kolkata : मोटापा से निबटने के लिए पाठ्यक्रम लायेगी बंगाल सरकार

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने छात्रों को मोटापे से निबटने के तरीके सिखाने के लिए स्कूल के पाठ्यक्रम में एक पाठ शुरू करने का निर्णय किया है. इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाठ्यक्रम को प्राथमिक शिक्षा स्तर पर अमल में लाया जायेगा और इसके लिए धन वितरण का काम भी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 26, 2018 11:06 AM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने छात्रों को मोटापे से निबटने के तरीके सिखाने के लिए स्कूल के पाठ्यक्रम में एक पाठ शुरू करने का निर्णय किया है.

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाठ्यक्रम को प्राथमिक शिक्षा स्तर पर अमल में लाया जायेगा और इसके लिए धन वितरण का काम भी शुरू हो गया है.

उन्होंने बताया कि सैद्धांतिक ज्ञान प्रदान करने के अलावा इसमें मोटापे से निबटने के लिए शारीरिक गतिविधि की आवश्यकता, कुछ मापदंडों का नियमित माप और स्वस्थ आहार आदि जैसे व्यावहारिक पहलुओं के महत्व को भी रेखांकित किया जायेगा.

अधिकारी ने बताया कि शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जायेगा कि वे छात्रों को मोटापे से बचने के लिए योग करने के लिए प्रेरित करें.

Next Article

Exit mobile version