कोलकाता : हिलाओं से छीन लेता था मोबाइल, पुलिस ने पकड़ा

कोलकाता : ड़क किनारे फुटपाथ से घर लौट रही एक महिला के हाथों से मोबाइल फोन छीन कर भागनेवाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के हाथ आये आरोपी का नाम गोविंद दास है. वह सोनारपुर इलाके का रहनेवाला है. उसके पास से मोबाइल फोन व छिनताई में इस्तेमाल बाइक को पुलिस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 25, 2018 4:01 AM
कोलकाता : ड़क किनारे फुटपाथ से घर लौट रही एक महिला के हाथों से मोबाइल फोन छीन कर भागनेवाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के हाथ आये आरोपी का नाम गोविंद दास है.
वह सोनारपुर इलाके का रहनेवाला है. उसके पास से मोबाइल फोन व छिनताई में इस्तेमाल बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला सुप्रिया मुंशी ने शिकायत में बताया कि वह बांसद्रोनी के नरेंद्रपुर नस्करपाड़ा का रहनेवाली है.
22 दिसंबर की रात को वह घर लौट रही थी. अचानक एक युवक बाइक से आकर उसके पास आकर ठहरा और उसके हाथों से मोबाइल फोन छीनकर भाग निकला. इसके बाद इसकी शिकायत बांसद्रोनी थाने में दर्ज कराने के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी की मदद से उसे सोनारपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है.
प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि रास्ते में अकेली चलने वाली महिलाओं के हाथों से मोबाइल फोन छीनकर वह भाग जाया करता था. लेकिन इस बार सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर कैद होने की वजह से वह पकड़ा गया. इसके पहले तक उसने छिनताई के मोबाइलों का क्या किया, इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version