सोदपुर स्टेशन पर हिंसक प्रदर्शन, ट्रेन सेवा प्रभावित

कोलकाता: ट्रेन सेवाओं में कथित अनियमितता के खिलाफ तीन घंटे तक लोगों के प्रदर्शन के कारण सियालदह मुख्य खंड पर ट्रेन सेवा बाधित रही. प्रदर्शन सुबह 10 बजे शुरू हुआ. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन सेवा बाधित कर दी. सोदेपुर स्टेशन एक तरह से युद्ध का मैदान बन गया और यात्रियों ने गलत घोषणा के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 9, 2018 7:53 AM

कोलकाता: ट्रेन सेवाओं में कथित अनियमितता के खिलाफ तीन घंटे तक लोगों के प्रदर्शन के कारण सियालदह मुख्य खंड पर ट्रेन सेवा बाधित रही. प्रदर्शन सुबह 10 बजे शुरू हुआ. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन सेवा बाधित कर दी. सोदेपुर स्टेशन एक तरह से युद्ध का मैदान बन गया और यात्रियों ने गलत घोषणा के बाद स्टेशन की संपत्तियों में तोड़फोड़ की.

इच्छापुर और बैकरपोर के बीच स्वचालित सिग्नल प्रणाली लगाने के लिए चार दिनों में 158 लोकल ट्रेनें रद्द की गयीं, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा. रेलवे पुलिस अधीक्षक अशेष विश्वास ने बताया कि शनिवार को तीन घंटे के बाद प्रदर्शन खत्म हो गया.

पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता रवि महापात्रा ने बताया, ‘यह प्रदर्शन बिल्कुल अप्रत्याशित था. हमने सात सितंबर से 10 सितंबर तक इंटरलॉकिंग सिस्टम के आधुनिकीकरण का कार्यक्रम घोषित कर दिया था. हमने विज्ञापनों के साथ ही विभिन्न चैनलों के जरिये इसका प्रसार भी किया था.’

उन्होंने कहा, ‘अगर यात्री सहयोग नहीं करेंगे, तो हम नवीकरण और सुरक्षा का कार्य किस तरह पूरा करेंगे.’

Next Article

Exit mobile version