आठ माह पहले ‘उज्जवला योजना’ का लक्ष्य पूरा

कोलकाता/नयी दिल्ली : देश की गरीब महिलाओं को धुंए भरी रसोई से निजात दिलाने के लिए शुरू किये गये ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत पांच करोड़ परिवारों को मुफ्त रसोई गैस उपलब्ध कराने का लक्ष्य आठ महीने पहले ही पूरा कर लिया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 4, 2018 5:43 AM
कोलकाता/नयी दिल्ली : देश की गरीब महिलाओं को धुंए भरी रसोई से निजात दिलाने के लिए शुरू किये गये ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत पांच करोड़ परिवारों को मुफ्त रसोई गैस उपलब्ध कराने का लक्ष्य आठ महीने पहले ही पूरा कर लिया है.
शुक्रवार को संसद भवन परिसर में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने स्कीम के पांच करोड़वें ग्राहक को कनेक्शन सौंप दिया. सरकार ने मार्च 2019 तक पांच करोड़ लोगों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन देने की घोषणा की थी.
मई 2016 में शुरू हुई थी योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया से इस स्कीम की शुरुआत की थी. इसके तहत गरीब महिलाओं को एक रसोई गैस सिलेंडर, चूल्हा और रेगुलेटर बिना किसी दाम के उपलब्ध कराया जाता है. सरकार ने प्रत्येक ग्राहक के लिए 1600 रुपये का प्रावधान इस स्कीम के तहत किया है. सरकार ने इसके लिए 8000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था.
देश के 715 जिलों में चलायी गयी इस स्कीम का लक्ष्य सरकार ने केवल 28 महीने में प्राप्त कर लिया है. पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पहले ही कहा था कि सरकार इस लक्ष्य को समय से बहुत पहले प्राप्त कर लेगी.
स्कीम के तहत प्रत्येक ग्राहक को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जाता है और इसकी भरपाई ब्याज मुक्त लोन के जरिए की जाती है. लेकिन ग्राहक को इसके लिए कोई भुगतान नहीं करना होता है. सरकार इसकी भरपाई ग्राहक को दिये जाने वाले सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी से करती है. अप्रैल में ही सरकार ने इस मामले में एलपीजी ग्राहकों को राहत देते हुए छह सिलेंडर रिफिल होने तक इस लोन की किस्त नहीं काटने का फैसला किया है. यानी छह महीने तक ग्राहकों को पूरी सब्सिडी पर सिलेंडर उपलब्ध होगा. इससे इन ग्राहकों को करीब 250-300 करोड़ रुपये की बचत होगी.

Next Article

Exit mobile version