मालदा: बम कांड में तीन लोग गिरफ्तार, दो सौ बम बरामद

मालदा : कालियाचक थाने के साइलापुर गांव में हुए बम कांड के सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. उनकी निशानदेही पर तलाशी अभियान चलाकर मंगलवार शाम से लेकर बुधवार की सुबह तक पुलिस ने दो सौ कॉकटेल बम बरामद किये. इन बमों को सीआईडी के बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय किया. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 19, 2018 1:25 AM
मालदा : कालियाचक थाने के साइलापुर गांव में हुए बम कांड के सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. उनकी निशानदेही पर तलाशी अभियान चलाकर मंगलवार शाम से लेकर बुधवार की सुबह तक पुलिस ने दो सौ कॉकटेल बम बरामद किये. इन बमों को सीआईडी के बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय किया. इलाके में इतनी बड़ी संख्या में बम बरामद होने से पुलिस और खुफिया विभाग के माथे पर बल पड़ गये हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इलाके में किसी बड़े हिंसक संघर्ष में इन बमों का इस्तेमाल किया जाना था.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार दोपहर को साइलापुर इलाके में बम बांधते समय धमाका हो गया था. जिसमें कमल घोष (30) और विश्वजीत घोष (35) की मौत हो गयी थी. इसके अलावा चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जो मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. पुलिस ने घटना के संबंध में कालियाचक थाने के रहने वाले तीन युवकों कार्तिक घोष, कमल घोष और विप्लव घोष को गिरफ्तार किया था.
पुलिस और खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस तरह के बमों का इस्तेमाल बांग्लादेश के बदमाश करते हैं.
कॉकटेल बम बनाने के लिए प्लास्टिक की छोटी गेंदों में बारूद व अन्य सामग्री भरी जाती है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि साइलापुर के पास ही महदीपुर भारत-बांग्लादेश वाणिज्य सीमांत है. बांग्लादेश में प्रवेश के लिए यहां बड़ी संख्या में ट्रक खड़े रहते हैं. इन ट्रकों से अवैध वसूली में कई स्थानीय गिरोह लिप्त हैं. इनके बीच आपसी संघर्ष की घटनायें घटती रहती है. माना जा रहा है बम इसी जगह बनाया गया था.

Next Article

Exit mobile version