चीन से आजादी नहीं चाहिए: दलाई लामा

कोलकाता. तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने गुरुवार को यहां कहा कि तिब्बत चीन से स्वतंत्रता नहीं, बल्कि ज्यादा विकास चाहता है. दलाई लामा ने कहा कि चीन और तिब्बत के बीच करीबी संबंध रहे हैं. हालांकि, कभी-कभार उनके बीच संघर्ष भी हुआ है. उन्होंने इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित संवाद सत्र में ये […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 24, 2017 8:21 AM
कोलकाता. तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने गुरुवार को यहां कहा कि तिब्बत चीन से स्वतंत्रता नहीं, बल्कि ज्यादा विकास चाहता है. दलाई लामा ने कहा कि चीन और तिब्बत के बीच करीबी संबंध रहे हैं. हालांकि, कभी-कभार उनके बीच संघर्ष भी हुआ है. उन्होंने इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित संवाद सत्र में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा : अतीत गुजर चुका है. हमें भविष्य पर ध्यान देना होगा. दलाई लामा ने कहा कि चीन को तिब्बती संस्कृति और विरासत का अवश्य सम्मान करना चाहिए.
उन्होंने कहा : तिब्बत की अलग संस्कृति और एक अलग लिपि है. चीनी जनता अपने देश को प्रेम करती है. हम अपने देश को प्रेम करते हैं. कोई भी चीनी इस बात को नहीं समझता है कि पिछले कुछ दशकों में क्या हुआ है. उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षों में देश बदला है. चीन के दुनिया के साथ शामिल होने के मद्देनजर इसमें पहले की तुलना में 40 से 50 फीसदी बदलाव हुआ है.
दलाई लामा ने तिब्बती पठार के पारिस्थितिकीय महत्व का भी उल्लेख किया और इस बात को याद किया कि इसका पर्यावरणीय प्रभाव दक्षिणी ध्रुव और उत्तरी ध्रुव की तरह है.

Next Article

Exit mobile version