एक दिन में ही चार नाबालिग लड़कियों के अपहरण के अलग-अलग थानों में हुए मामले दर्ज

कुल्टी थाने में 17 वर्षीय, हीरापुर थाने में 12 वर्षीय, कांकसा थाने में 15 वर्षीय और फरीदपुर थाने में साढ़े 17 वर्षीय नाबालिग के अपहरण का मामला हुआ दर्ज

By Prabhat Khabar | May 18, 2024 5:17 PM

आसनसोल. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) में एक ही दिन 16 मई को चार नाबालिग लड़कियों के अपहरण होने की प्राथमिकी अलग-अलग थानों में दर्ज हुई. कुल्टी थाने में 17 वर्षीय लड़की, हीरापुर थाना में 12 वर्षीय, कांकसा थाना में 17 वर्षीय और फरीदपुर थाना में साढ़े 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण होने की प्राथमिकी दर्ज हुई है. कमिश्नरेट इलाके में विभिन्न थानों में प्रतिदिन औसतन करीब एक नाबालिग लड़की के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज होती है. यह मामला लड़की के घरवालों के साथ-साथ पुलिस के लिए भी बहुत बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की यह गाइडलाइन है कि नाबालिग लड़की के गायब होने की शिकायत मिलने के 24 घंटे के अंदर स्पेसिफिक केस करना होगा. जिसके कारण घरवालों की शिकायत के आधार पर अपहरण का ही मामला दर्ज होता है. इसमें अधिकांश लड़कियां प्रेम प्रसंग को लेकर घर से भाग जाती हैं. कुछ मामलों में माता पिता की डांट से भी घर छोड़कर भाग जाती हैं. कुछ मामलों में काम के सिलसिले में लड़कियां घर से भाग जाती हैं. लगभग सभी मामलों में लड़कियों की बरामदगी देर सबेर हो जाती है.

गौरतलब है कि कमिश्नरेट के विभिन्न थाना इलाकों से नाबालिग लड़कियों के अपहरण का मामला नियमित रूप से जारी है. 16 मई को सबसे अधिक चार नाबालिग लड़कियों के अपहरण का मामले दर्ज हुए हैं.

केस संख्या-एक

कुल्टी थाना क्षेत्र के फांड़ी रोड बराकर इलाके के निवासी ने अपनी शिकायत में कहा कि 16 मई की सुबह 7:45 बजे उनकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी घर से यह बोलकर निकली कि पास की बस्ती में जा रही है. उसके बाद से वह वापस नहीं लौटी. उन्होंने आरोप लगाया की किसी गलत उद्देश्य के कारण उनकी बेटी का अपहरण हुआ है. शिकायत में अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. उनकी शिकायत के आधार पर कुल्टी थाने में कांड संख्या 214/24 में आइपीसी की धारा 363/365 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है.

केस संख्या- दो

हीरापुर थाना क्षेत्र के कुइलापुर पावरहाउस पाड़ा सूर्यनगर इलाके के निवासी ने अपनी शिकायत में कहा कि 15 मई को दोपहर दो से तीन बजे की बीच उनकी 12 वर्षीय बेटी घर से बिना कुछ बताये निकल गयी. फिर वह वापस नही लौटी. उन्होंने आशंका जताया कि जामुड़िया निवासी सबुज सोरेन ने उनकी बेटी का अपहरण किया है. शिकायत के आधार पर सबुज सोरेन को आरोपी बनाकर हीरापुर थाने में कांड संख्या 130/24 में आइपीसी की धारा 363/365 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है.

केस संख्या-तीन

कांकसा थाना क्षेत्र के बसुधा मौखीरा इलाके के निवासी ने अपनी शिकायत में कहा कि 14 मई को उनकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी बिना कुछ बताये दोपहर को घर से निकली और वापस नहीं लौटी. उन्होंने बीरभूम के निवासी आकाश मल को उनकी बेटी के अपहरण का आरोपी बताया है. उनकी शिकायत पर कांकसा थाने में में कांड संख्या 147/24 में आइपीसी की धारा 363/365 के तहत आकाश को आरोपी बनाकर प्राथमिकी दर्ज हुई है.

केस संख्या-चार

फरीदपुर थाना क्षेत्र के नवधनपुर माजीपड़ा इलाके के निवासी ने अपनी शिकायत में कहा कि 15 मई को शाम चार बजे उनकी साढ़े 17 वर्षीय नाबालिग बेटी बिना कुछ बताये घर से निकली और वापस नहीं लौटी. उन्होंने आशंका जतायी कि गलत उद्देश्य से किसी ने उनकी बेटी अपहरण किया है. उनकी शिकायत के आधार पर फरीदपुर थाना कांड संख्या 48/24 में आइपीसी की धारा 363/365 में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version