गुजरात में TMC के Khela Hobe दिवस से पहले हो गया ‘खेला’, गोधरा में फुटबॉल मैच पर रोक

गुजरात में ‘खेला होबे’ दिवस के मौके पर होने वाले फुटबॉल मैच को रद्द कर दिया गया है. इस मैच का आयोजन गुजरात के गोधरा में किया जाना था. जिसे आयोजित करने से रोक दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2021 8:13 PM

पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी ने 16 अगस्त को खेला होबे दिवस मनाने का ऐलान किया है. इसको लेकर पश्चिम बंगाल के अलावा, बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, त्रिपुरा समेत देश के दूसरे राज्यों में फुटबॉल मैच समेत कई आयोजन होने हैं. इसी बीच खबर आई है कि गुजरात में खेला होबे दिवस के मौके पर होने वाले फुटबॉल मैच को रद्द कर दिया गया है. इस मैच का आयोजन गुजरात के गोधरा में किया जाना था. जिसे आयोजित करने से रोक दिया गया.

Also Read: TMC का ‘खेला होबे’ दिवस, 16 अगस्त को बंगाल, बिहार, UP, त्रिपुरा समेत कई राज्यों में कार्यक्रमों का आयोजन

टीएमसी के स्थानीय नेता जितेंद्र खाड्यता ने नेटवर्क 18 को बताया है कि उन्हें गोधरा के एक स्कूल में खेला होबे दिवस पर मैच के आयोजन की अनुमति मिल गई थी. फुटबॉल मैच का आयोजन नेताजी 11 और भगत सिंह 11 के बीच होना था. उन्हें स्कूल के प्रिंसिपल और पुलिस की तरफ से मैच आयोजित करने का परमिशन मिल चुका था. अचानक आयोजन के एक दिन पहले मैच आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा क्यों किया गया?

Also Read: त्रिपुरा में दो TMC सांसदों पर हमला, डोला सेन का आरोप- ‘पुलिस ने बचाने की कोशिश नहीं की’

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोरोना संकट को देखते हुएखेला होबे दिवस पर फुटबॉल मैच के आयोजन की अनुमति वापस ली गई है. टीएमसी सांसद शुखेंदु शेखर राय का कहना है कि उन्होंने भरोसा दिया था कि मैच के दौरान कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो किया जाएगा. इसके बावजूद आखिरी समय में अनुमति को वापस ली गई है. कहीं ना कहीं इसके पीछे बीजेपी सरकार की चाल है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी, आरएसएस स्वामी विवेकानंद का जिक्र करती रहती है. इसके बावजूद फुटबॉल मैच नहीं होने दिया. यह जानते हुए विवेकानंद को फुटबॉल पसंद था.

Next Article

Exit mobile version