Arpita Mukherjee, ED Raid: रेड में इतने मिले रुपये की गिनना मुश्किल, ले जाने के लिए मंगाना पड़ा ट्रक

Arpita Mukherjee, ED Raid: पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के आवास पर बक्से से भरा एक ट्रक पहुंच गया है. ईडी की छापेमारी से उनके आवास से 20 करोड़ से ज्यादा नोटों का जखीरा बरामद हुआ है.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 23, 2022 5:18 PM

Arpita Mukherjee, ED Raid: पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर ईडी ने रेड किया तो देखने वाले देखते ही रह गये. अर्पिता के घर से 2000 और 500 के इतने नोट मिले की वहां नोटों का पहाड़ खड़ा हो गया. नोटों की संख्या इतनी थी कि उसे गिनने के लिए मशीन मंगाई गई. यहीं नहीं ईडी ने जब नोटों को जब्त किया तो उसे ले जाने के लिए ट्रक में कई बक्से मंगाने पड़े.

पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के आवास पर बक्से से भरा एक ट्रक पहुंच गया है. ईडी की छापेमारी से उनके आवास से 20 करोड़ से ज्यादा नोटों का जखीरा बरामद हुआ है. नोटों के अलावा उनके आवास से ईडी को 20 मोबाइल भी बरामद हुए हैं. जिसका उद्देश्य और उपयोग के बारे में ईडी जानकारी खंगाल रही है.

प्राथमिक शिक्षा बोर्ड में भर्ती घोटाले की जांच: गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड में भर्ती घोटाले से जुड़े मामले को लेकर ईडी ने शुक्रवार को पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता के घर रेड किया था. बता दें, अर्पिता पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी हैं. वहीं, ईडी ने कहा है जब्त धन एसएससी घोटाले से जुड़ा हो सकता है.

कौन हैं अर्पिता मुखर्जी: बता दें, अर्पिता मुखर्जी अभिनेत्री हैं, बंगला के साथ-साथ अर्पिता उड़िया और तमिल फिल्मों में भी काम किया है. एक्सरसाइज करना और फोटो शूट करना अर्पिता की हॉबी में शामिल है. अर्पिता का झुकाव मॉडलिंग के प्रति भी काफी रहा है. कई सालों से अर्पिता को पार्थ चटर्जी की पूजा के नाम से मशहूर नकतला उदयन संघ की दुर्गा पूजा के लिए एक विज्ञापन मॉडल के रूप में देखा जाता रहा है. मंत्री की करीबी रही यह मॉडल कभी टॉलीवुड से भी जुड़ी थी.

Also Read: West Bengal: पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार करने के बाद चंदन मंडल की तलाश में जुटी ईडी, खुल सकते हैं और कई राज

Next Article

Exit mobile version