West Bengal Corona Updates, Omicron: पश्चिम बंगाल के नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, 29 बच्चे कोविड पॉजिटिव

West Bengal Corona Updates, Omicron: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक ही स्कूल के 29 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वेस्ट बंगाल में ओमिक्रॉन के मामलों में भी इजाफा हो रहा है. विदेश से लौटे दो शख्स ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 23, 2021 9:39 AM

West Bengal Corona Updates, Omicron: देश में कोविड ने नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के साथ-साथ ही कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. ताजा मामला पश्चिम बंगाल का है. यहां नदिया जिले में एक ही स्कूल के 29 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इस घटना के बाद स्कूल समेत पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. गौरतलब है कि नदिया के कल्याणी में नवोदय केंद्रीय विद्यालय में 29 बच्चे संक्रमित मिले हैं. इतने बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब अन्य बच्चों का भी टेस्ट कराया जा रहा है.

गौरतलब है कि एक अधिकारी ने यह जानकारी दी कि नदिया जिले के एक आवासीय विद्यालय में कम से कम 29 छात्रों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. अधिकारी ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय के 9 वीं और 10 वीं कक्षा के 29 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, संक्रमित छात्रों के अभिभावकों को स्कूल ने उन्हें घर ले जाने को कहा है. घटना के बाद कल्याणी के एसडीओ हीरक मंडल ने कहा है कि स्कूल के अन्य छात्रों और शिक्षकों की भी कोरोना जांच की जा रही है.

बढ़ रहा है ओमिक्रॉन केस: बता दें, कोरोना के साथ साथ पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन के मामलों में भी इजाफा हो रहा है. यहां विदेश से लौटे दो शख्स ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि, संक्रमित दोनों लोगों में से एक शख्स नाइजीरिया से आया है और दूसरा ब्रिटेन से देश वापस लौटा था. अधिकारी ने बताया कि, हमें तीन नमूनों की जीनोम रिपोर्ट मिली है. इसमें दो नमूनों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है.

17 राज्यों में ओमिक्रॉन की दहशत: गौरतलब है कि, देश एक बार फिर से कोरोना की चपेट में आ रहा है. भारत के 17 राज्यों में कोरोना के नए खतरे ऑमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. देश में अब तक ओमिक्रॉन के 238 केस मिल चुके हैं. वहीं, तेज रफ्तार से बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मामले देखते हुए सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है. आज पीएम मोदी ओमिक्रॉन को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version