बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी को सीआईडी का समन, सोमवार को हो सकती है पूछताछ, जानें पूरा मामला

वेस्ट बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी को सीआईडी ने समन भेजा है. सीआईडी सुवेंदु अधिकारी को बॉडीगार्ड सुभब्रत चक्रवर्ती की मौत मामल में पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया है. सीआईडी सोमवार को उनसे पूछताछ कर सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2021 10:52 AM
  • पश्चिम बंगाल में बढ़ सकती है बीजेपी की मुश्किलें

  • बीजेपी और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी को सीआईडी ने किया तलब

  • बॉडीगार्ड सुभब्रत चक्रवर्ती की मौत मामल में होगी पूछताछ

West Bengal News, CID Investigation: पश्चिम बंगाल में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वेस्ट बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) को सीआईडी (CID) ने तलब किया है. सीआईडी सुवेंदु अधिकारी के बॉडीगार्ड सुभब्रत चक्रवर्ती की मौत मामल में पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया है. सीआईडी (CID) सोमवार को उनसे पूछताछ कर सकती है. बता दें, 2018 में उनके बॉर्डीगार्ड की मौत हो गयी थी.

सुवेंदु अधिकारी के बॉडीगार्ड की मौत का मामला: गौरतलब है कि, साल 2018 में गोली लगने से सुवेंदु अधिकारी के बॉडीगार्ड की मौत हो गई थी. इसी को लेकर पूछताछ के लिए सुवेंदु अधिकारी को सीआईडी ने तलब किया है. इस मामले मे सीआईडी अधिकारी से पूछताछ करेगी. दरअसल सीआईडी इस बात की दफ्तीश कर रही है कि, उनकी मौत आत्महत्या है या फिर उनका प्री प्लान्ड मर्डर हुआ है. इसी कारण सीआईडी ने सुवेंदु अधिकारी को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया है.

तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में हुए थे शामिल: बता दें, सुवेंदु अधिकारी कभी तृणमूल कांग्रेस में शामिल थे. ममता बनर्जी के खास लोगों में उनकी गिनती होती थी. लेकिन, फिर वो टीएससी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गये. इसके बाद से ही टीएससी के उनकी दूरियां बढ़ती गई. अब बॉडीगार्ड मौत मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है.

Also Read: सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल, तेल कंपनियों ने कीमतों में की कटौती, जानिए आज आपके शहर में क्या है कीमत

शुवेंदु अधिकारी ने नंदी ग्राम में ममता बनर्जी को हराया है: गौरतलब है कि, शुवेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल बीजेपी के एक कद्दावर नेता हैं. वो लोकसभा सांसद भी रहे हैं. बीजेपी में शामिल होने से पहले वो ममता बनर्जी की सरकार में मंत्री थे. बाद में वो टीएमसी से अलग हो गये. पश्चिमी बंगाल विधानसभा चुनाव में उन्होंने नन्दीग्राम ममता बनर्जी को हराकर जीत हासिल की थी.

Also Read: पीएम मोदी नंबर वन, दुनिया के सबसे पसंदीदा नेता, बाइडेन, जॉनसन और एंजिला को भी छोड़ा पीछे

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version