West Bengal : बम बांध रहे बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर बम से हमला,कई पुलिस कर्मी घायल

West Bengal : बम के हमले से हमारे एक जवान समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए. सभी घायल जवानों को पहले सिउड़ी सदर अस्पताल बाद में एक घायल को दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद अतिरिक्त फोर्स मांगा कर गांव में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

By Shinki Singh | March 7, 2024 12:08 PM

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव (lok sabha Election) की घोषणा के पूर्व ही गुप्त सूचना के आधार पर बम बांध रहे बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस को देख बदमाशों ने बम से हमला कर दिया. इस घटना में पुलिस के तीन जवान घायल हो गए है. घायलों में एक की हालत खराब होने पर उसे दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस घटना के बाद जिले के लाभपुर में उत्तेजना और तनाव की स्थिति कायम हो गई है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया की बुधवार की देर रात उन्हें सूचना मिली की लाभपुर थाना इलाके के हटिया गांव में कुछ बदमाश एकत्र होकर अवैध रूप से बम बांध रहे है. इस सूचना के बाद जब वे लोग गांव में पहुंचे तभी बदमाशों ने पुलिस को देख उन लोगों पर पहले पथराव बाद में बम बाजी शुरू कर दी.

बम के हमले से हमारे एक जवान समेत तीन पुलिस कर्मी घायल

बम के हमले से हमारे एक जवान समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए. सभी घायल जवानों को पहले सिउड़ी सदर अस्पताल बाद में एक घायल को दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद अतिरिक्त फोर्स मांगा कर गांव में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. बताया जाता है की गांव में छिपे बदमाश अवैध रूप से बम बांध रहे थे. इन बदमाशों में कुछ लोग नकली सोने के सिक्के का प्रलोभन देकर लोगों से ठगबाज़ी भी करते है. बताया जाता है की लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस जगह जगह पुराने वारंटी बदमाशों की धर पकड़ कर रही है.ऐसे में लाभपुर में भी पुलिस पुराने वारंटी बदमाशों को पकड़ने के लिए गई थी इसी बीच बदमाशों ने पुलिस को देख उन लोगों पर बमबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

Next Article

Exit mobile version