खड़गपुर में BJP कार्यकर्ता की मौत, TMC पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप, इलाके में तनाव

Bengal Election First Phase Violence: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पांच जिलों की 30 सीटों पर वोटिंग जारी है. वहीं, चुनाव के दौरान हिंसा की खबरें भी सामने आ रही है. ताजा मामला खड़गपुर के केशियारी थाना के बेगमपुर इलाके से सामने आया है. जहां एक बीजेपी समर्थक का शव उसके ही घर के आंगन से बरामद किया गया है. मृतक की शिनाख्त मंगल सोरेन के रूप में की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2021 11:41 AM

Bengal Election First Phase Violence: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पांच जिलों की 30 सीटों पर वोटिंग जारी है. वहीं, चुनाव के दौरान हिंसा की खबरें भी सामने आ रही है. ताजा मामला खड़गपुर के केशियारी थाना के बेगमपुर इलाके से सामने आया है. जहां एक बीजेपी समर्थक का शव उसके ही घर के आंगन से बरामद किया गया है. मृतक की शिनाख्त मंगल सोरेन के रूप में की गई है.

Also Read: Political Violence in Bengal Chunav 2021: पहले चरण की वोटिंग से पहले पटाशपुर, खेजुरी में रात भर हुई बमबाजी में थाना प्रभारी गंभीर
टीएमसी पर कार्यकर्ता की हत्या का आरोप

मृतक परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की रात को मंगल सोरेन घर में नही था. दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि मंगल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. मंगल सोरेन की मौत का जिम्मेदार टीएमसी को बताया जा रहा है. बीजेपी ने मामले की जांच करके दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी के गुंडे इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं और पुलिस खामोश है.

Also Read: बंगाल में पहले चरण की वोटिंग, दिन चढ़ने के साथ बढ़ने लगे मतदाता, छिटपुट हिंसा, कहीं EVM में गड़बड़ी
बीजेपी और टीएमसी के बीच लगातार झड़प

बंगाल चुनाव के पहले चरण में टीएमसी-बीजेपी में लगातार झड़प की खबरें आ रही हैं. पटाशपुर में भी शुक्रवार की रात दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच बमबाजी हुई थी. मामले की जांच करने पहुंचे एक दारोगा पर भी हमला किया गया. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इलाके में तनाव की खबरें भी सामने आई है. तनाव को देखते हुए पटाशपुर में बड़ी संख्या में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है.

Next Article

Exit mobile version