West Bengal Election 2021: अमित शाह और सेंट्रल फोर्स पर फिर ममता का हमला, कहा – चुनाव तक सब सहूंगी, उसके बाद…

west bengal election 2021cm mamata banerjee attack on union home minister Amit Shah and the Central Force : नंदीग्राम चुनाव के बाद ही आज ममता बनर्जी उत्तर बंगाल में धुआंधार प्रचार में जुट गयी है. इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सेंट्रल फोर्स पर एक बार फिर ममता बनर्जी ने निशाना साधा है. उत्तर बंगाल के फलाकाटा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने अमित शाह और सेंट्रल फोर्स पर तंज कसा. ममता बनर्जी ने कहा चुनाव तक मैं सब सहूंगी. मगर चुनाव के बाद सबका हिसाब करूंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2021 4:41 PM

West Bengal Election 2021: नंदीग्राम चुनाव के बाद ही आज ममता बनर्जी उत्तर बंगाल में धुआंधार प्रचार में जुट गयी है. इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सेंट्रल फोर्स पर एक बार फिर ममता बनर्जी ने निशाना साधा है. उत्तर बंगाल के फलाकाटा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने अमित शाह और सेंट्रल फोर्स पर तंज कसा. ममता बनर्जी ने कहा चुनाव तक मैं सब सहूंगी. मगर चुनाव के बाद सबका हिसाब करूंगी.

बतो दें कि ममता बनर्जी का आरोप है बंगाल में सेंट्रल फोर्स और चुनाव आयोग अमित शाह के इशारे पर काम कर रहे हैं. सेंट्रल फोर्स गांव-गांव जाकर ग्रामिणों को डर दिखा रही है. ममता बनर्जी ने कहा यह सब मैं सिर्फ चुनाव खत्म होने तक सहूंगी. अभी तक 63 मामले दर्ज करा चुकी हूं. चुनाव खत्म होने के बाद मैं एक -एक को देख लूंगी. वहीं एक तरफ जहां ममता बनर्जी सेंट्रल फोर्स पर हमला बोल रही है तो वहीं उन्होंने बंगाल की जनता को सेंट्रल फोर्स से निपटने का रास्ता भी बताया है.

Also Read: West Bengal Chunav 2021: PM Modi के मतुआ मंदिर दर्शन पर ममता बनर्जी का तंज, कहा- मैं जात-पात की राजनीति नहीं करती हूं

जनसभा से ही ममता बनर्जी ने कहा, सेंट्रल फोर्स गांव-गांव जाकर डर दिखाने आये तब आपको डरने की जरूरत नहीं है. आप निडर होकर अपना वोट दें. मैं आपके साथ हूं. मैंने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं. सभा के मंच पर ही कूचिबहार के कैंडिडेट्स के साथ ममता बनर्जी ने बातचीत की. उनसे उन्होंने कहा आपलोग मुझे यह वादा करें कि कुछ होने पर आप उसका विरोध जरूर करेंगे.

अगर वोट के पहले बीजेपी या विराधी पार्टी के गुंडे इलाके में तांडव चलाये तो आप सभी घरों से बाहर निकलेंगे. मैं भी देखती हूं कितनी सीआरपीएफ, बीएसएफ और सेंट्रल फोर्स आपलोगों को गिरफ्तार करती है. इसके साथ ही उन्होंने समर्थकों में उत्साह भरते हुए कहा मैं दुर्बल युवक- युवतियों को अपनी पार्टी में नहीं चाहती हूं. अभी मैं मरी नहीं हूं. मुझे ऐसे समर्थक चाहिए जो बीजेपी के रुपये की ताकत का अपनी ताकत से विरोध कर सकें.

Also Read: Bengal Election 2021: रुद्रनील पर हमला, बोले- भवानीपुर की जनता का BJP के प्रति झुकाव TMC को बर्दाश्त नहीं

Posted by : Babita Mali

Next Article

Exit mobile version