पहले चरण की वोटिंग संपन्न, सालतोड़ा में सबसे अधिक 82.42 प्रतिशत मतदान, कई इलाकों में छिटपुट हिंसा

Bengal Chunav 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शनिवार को संपन्न हो गई. पहले चरण में राज्य की 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर सुबह 7.00 बजे से शाम 6.30 बजे तक वोटिंग हुई. इस दौरान छिटपुट हिंसा की घटनाएं भी सामने आईं. कांथी में शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी के ड्राइवर पर हमला किया गया. दूसरी तरफ कई इलाकों से भी बीजेपी और टीएमसी के बीच झड़प की खबरें सामने आती रहीं. पहले चरण में 30 सीटों पर 191 कैंडिडेट्स भाग्य आजमा रहे हैं. उनकी किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. अब, सभी की नजरें बाकी चरणों पर टिकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2021 9:11 PM

Bengal Chunav 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शनिवार को संपन्न हो गई. पहले चरण में राज्य की 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर सुबह 7.00 बजे से शाम 6.30 बजे तक वोटिंग हुई. इस दौरान छिटपुट हिंसा की घटनाएं भी सामने आईं. कांथी में शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी के ड्राइवर पर हमला किया गया. दूसरी तरफ कई इलाकों से भी बीजेपी और टीएमसी के बीच झड़प की खबरें सामने आती रहीं. पहले चरण में 30 सीटों पर 191 कैंडिडेट्स भाग्य आजमा रहे हैं. उनकी किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. अब, सभी की नजरें बाकी चरणों पर टिकी है.

Also Read: ममता बनर्जी को नंदीग्राम में हार का डर, BJP नेता का आरोप- ‘कॉल करके मुझसे मांगी मदद’
टीएमसी के आरोप को आयोग ने किया खारिज

चुनाव आयोग के मुताबिक सभी विधान सभा क्षेत्रों में करीब 80 फीसदी मतदान हुए हैं. पहले चरण की वोटिंग संपन्न होने के बाद बीजेपी ने मतदान पर खुशी जताई. दूसरी तरफ टीएमसी ने मतदान को लेकर चिंता जताई है. वहीं, केंद्रीय सुरक्षा बलों पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप भी लगाया. वोटिंग संपन्न होने के बाद राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब ने केंद्रीय वाहिनी पर पक्षपात के आरोप को खारिज कर दिया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मतदान के प्रतिशत पर खुशी जताई.

किस जिले में कितने फीसदी मतदान की खबर

बांकुड़ा:- 80.03 फीसदी

झारग्राम:- 80.55 फीसदी

पश्चिम मेदिनीपुर:- 80.16 फीसदी

पूर्व मेदिनीपुर:- 82.42 फीसदी

पुरुलिया:- 77.13 फीसदी

(शाम 6.00 बजे तक का डाटा)

Also Read: एक कॉल रिकॉर्ड वायरल और बंगाल में सियासी बवाल, ममता बनर्जी के हॉटसीट नंदीग्राम में डरने का है सवाल?
पहले चरण के बाद दूसरे चरण पर टिकी निगाहें

चुनाव आयोग के मुताबिक सबसे ज्यादा वोटिंग का 85.25 प्रतिशत बांकुड़ा जिले के सालतोड़ा विधानसभा में हुई. पूर्व मेदिनीपुर के खिजुरी में 84.43 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट दिया. दक्षिण कांथी में 83.76 फीसदी वोटिंग रहा. पहले चरण की वोटिंग के प्रतिशत की सही जानकारी देर रात तक मिलने की बात कही जा रही है. पश्चिम बंगाल चुनाव के पहले चरण के बाद अब एक अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान पर नजर टिकी है. दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल के हॉटसीट नंदीग्राम पर वोटिंग होगी. यहां से टीएमसी सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी से बीजेपी के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी का मुकाबला है.

Next Article

Exit mobile version