आसनसोल में बेहोशी की हालत में मिले लापता अधिवक्ता अमलान चौधरी, जांच में जुटी पुलिस

आसनसोल (शिवशंकर ठाकुर) : बुधवार से लापता आसनसोल अदालत के अधिवक्ता सह आसनसोल साऊथ अंतर्गत चेलीडांगा इलाके के निवासी अमलान चौधरी (32) को पुलिस ने खून से लथपथ हालत में हिलव्यू इलाके में दो वर्षों से बंद पड़े सुशांत चटर्जी के आवास से गुरुवार रात को बरामद किया. उनके गले की दाहिनी ओर धारदार हथियार (ब्लेड) से हमला हुआ था. जिसके बाद वे बेहोश हो गए थे. आशंका जताई जा रही है कि 24 घंटे तक बेहोशी की हालत में वे खाली घर में पड़े रहे थे. पुलिस ने उन्हें बरामद कर आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया. स्थिति गंभीर देखते हुए परिजनों ने उन्हें दुर्गापुर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2020 11:23 AM

आसनसोल (शिवशंकर ठाकुर) : बुधवार से लापता आसनसोल अदालत के अधिवक्ता सह आसनसोल साऊथ अंतर्गत चेलीडांगा इलाके के निवासी अमलान चौधरी (32) को पुलिस ने खून से लथपथ हालत में हिलव्यू इलाके में दो वर्षों से बंद पड़े सुशांत चटर्जी के आवास से गुरुवार रात को बरामद किया. उनके गले की दाहिनी ओर धारदार हथियार (ब्लेड) से हमला हुआ था. जिसके बाद वे बेहोश हो गए थे. आशंका जताई जा रही है कि 24 घंटे तक बेहोशी की हालत में वे खाली घर में पड़े रहे थे. पुलिस ने उन्हें बरामद कर आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया. स्थिति गंभीर देखते हुए परिजनों ने उन्हें दुर्गापुर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया है.

श्री चौधरी अबतक कुछ बयान नहीं दे पाए हैं. चिकित्सकों ने पुलिस को बताया कि जान का कोई खतरा नहीं है. स्थिति में सुधार हुआ है. अमलान उस बंद आवास में कैसे पहुंचे ? उनके साथ उस आवास में क्या हुआ ? उनके साथ आवास में कौन-कौन थे ? क्या उन्होंने आत्महत्या करने का प्रयास किया था ? इन सब सवालों पर रहस्य बरकरार है. पुलिस जांच कर रही है.

Also Read: VIDEO: बांग्ला संगीत मेला में मंच पर नाचीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ट्विटर पर हुईं ट्रोल

अधिवक्ता श्री चौधरी चेलीडांगा इलाके में अपनी मां के साथ रहते हैं. बुधवार को वे अदालत के लिए घर से निकले और वापस लौटकर नहीं आये. उनकी मंगेतर ने गुरुवार को आसनसोल साऊथ थाने में जाकर बताया कि श्री चौधरी बुधवार से गायब हैं और उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है. पुलिस ने उनका मोबाइल फोन का टॉवर लोकेशन निकालने का प्रयास किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ होने के कारण लोकेशन नहीं मिल पाया. पुलिस उनकी तलाश करती रही.

गुरुवार रात को सुशांत चटर्जी नामक एक व्यक्ति ने आसनसोल साऊथ पुलिस पोस्ट (पीपी) में फोन करके बताया कि हिलव्यू इलाके में उनका एक मकान है जो पिछले दो वर्षों से बंद है. स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचना मिली है कि घर का ताला खुला है, घर में चोरी हुई है. इस सूचना के मिलते ही पुलिस श्री चटर्जी के बन्द पड़े आवास पर गयी. अंदर दाखिल होते ही पुलिस ने देखा कि खून से लथपथ बेहोश श्री चौधरी वहां पड़े हैं. उनकी सांसें चल रही थीं. गले में चोट के निशान थे. पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में दाखिल किया. घरवालों को सूचित किया गया. बेहतर चिकित्सा के लिए घरवालों ने उन्हें दुर्गापुर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया.

Also Read: दिव्यांग का पिता बिल का भुगतान नहीं कर पाया, तो अस्पताल ने कोर्ट से जारी कराया अरेस्ट वारंट

जांच के क्रम में पुलिस ने पाया कि हिलव्यू में स्थित श्री चटर्जी के आवास का ताला तोड़ा नहीं गया था. उसे चाबी से खोला गया था. श्री चटर्जी को पुलिस ने रात को ही बुलाया. श्री चटर्जी ने पुष्टि किया कि घर में जो ताला लगा है यह उनका ताला नहीं है. उनके पुराने ताले को तोड़कर किसी ने नया ताला यहां लगाया है. उनके पास जो चाबी थी वह घर में लगे ताले से मैच नहीं खाई. पुलिस के लिए यह रहस्य बन गयी है कि घर का ताला तोड़कर, नया ताला लगाकर यहां क्या कारोबार चल रहा था? अधिवक्ता यहां कैसे पहुंचे?

पुलिस के अनुसार बुधवार रात को नाईट पेट्रोलिंग के दौरान उक्त आवास के बाहर एक स्कूटी खड़ी थी. जिसपर अधिवक्ता का स्टीकर लगा था. पुलिस पेट्रोलिंग करके निकल गयी. इसके अनुसार अधिवक्ता श्री चौधरी बुधवार से ही इस आवास में थे. घर का बिजली कनेक्शन भी कटा हुआ है. इस अंधेरे घर में अवैध तरीके से प्रवेश करके क्या चल रहा था? पुलिस इसकी जांच कर रही है. आसपास के काफी लोगों से पूछताछ की गई है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version