विश्वनाथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पर कलश यात्रा

आसनसोल नगर निगम के अधीन वार्ड 41 के मुर्गाशोल स्थित छठ घाट परिसर में श्रीश्री बाबा विश्वनाथ मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गया. गुरुवार सुबह गाजे-बजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें स्थानीय पार्षद जीतू सिंह और वार्ड के तमाम भक्तजन शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 9:47 PM

आसनसोल.

आसनसोल नगर निगम के अधीन वार्ड 41 के मुर्गाशोल स्थित छठ घाट परिसर में श्रीश्री बाबा विश्वनाथ मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गया. गुरुवार सुबह गाजे-बजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें स्थानीय पार्षद जीतू सिंह और वार्ड के तमाम भक्तजन शामिल हुए, प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर अगले दो दिन विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होंगे. शुक्रवार को वेदी पूजन व अधिवास किया जायेगा. साथ ही 22 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा रुद्राभिषेक हवन और महाकुंभ के पवित्र जल से अभिषेक किया जायेगा. 22 फरवरी को दोपहर में भंडारा तथा शाम को भजन संध्या आयोजित होगी. पार्षद जीतू सिंह ने बताया कि आज शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया. इसके तहत पहले दिन कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें वार्ड 41 के लोगों का सक्रिय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है