Arms Licence Renewal: बंगाल के आसनसोल जिला में आर्म्स लाइसेंस का नवीकरण 11 जनवरी से

Arms Licence Renewal: झारखंड और बिहार की सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिला में 11 जनवरी से हथियारों के लाइसेंस का नवीकरण शुरू होने जा रहा है. 1 जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2023 तक तीन वर्षों के लिए हथियारों के लाइसेंस का रिन्युअल होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2021 5:50 PM

आसनसोल : झारखंड और बिहार की सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिला में 11 जनवरी से हथियारों के लाइसेंस का नवीकरण शुरू होने जा रहा है. 1 जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2023 तक तीन वर्षों के लिए हथियारों के लाइसेंस का रिन्युअल होगा.

इस आशय का नोटिस जिला शासक पूर्णेंदु कुमार मांझी ने पहले ही जारी कर दी थी. आसनसोल महकमा क्षेत्र अंतर्गत 9 थाना क्षेत्रों में रहने वाले बड़े हथियार (डीबीबीएल, एसबीबीएल, एनपी बोर गन और राइफल) धारकों के लाइसेंस का रिन्युअल आसनसोल सिविल डिफेंस भवन के आरटीसी हॉल में होगा.

आसनसोल साऊथ और कुल्टी थाना क्षेत्र में 11 जनवरी को, 18 जनवरी को आसनसोल नॉर्थ और सालानपुर थाना क्षेत्र में, 20 जनवरी को जामुड़िया और रानीगंज थाना क्षेत्र, 25 जनवरी को चित्तरंजन और बाराबनी थाना क्षेत्र, 27 तारीख को हीरापुर थाना क्षेत्र के लोगों के हथियारों के लाइसेंस का रिन्युअल होगा.

Also Read: बंगाल में फैल रहा अलकायदा का जाल, शाह से मुलाकात के बाद बोले धनखड़, TMC ने कहा, गवर्नर को चुनाव की ज्यादा फिक्र

यदि कोई अपने हथियार का लाइसेंस रिन्युअल नहीं करा पाता है, तो उसके लिए दो विशेष दिनों की व्यवस्था है. 18 व 19 फरवरी को आसनसोल महकमा क्षेत्र के सभी लोगों के लाइसेंस का रिन्युअल होगा. जिले के दोनों महकमा आसनसोल और दुर्गापुर अंतर्गत सभी थाना क्षेत्र में रहने वालों के छोटे हथियारों के लाइसेंस का रिन्युअल एक फरवरी से सिविल डिफेंस भवन में ही होगा.

Also Read: अवैध कोयला खनन: बांकुड़ा के थाना प्रभारी से पूछताछ, दो आइपीएस ने CBI के नोटिस को हाइकोर्ट में दी चुनौती
19 फरवरी तक चलेगा आर्म्स लाइसेंस रिन्युअल अभियान

आसनसोल साउथ और कुल्टी थाना क्षेत्र के हथियारधारकों के लिए 1 फरवरी, आसनसोल नॉर्थ और बाराबनी थाना क्षेत्र के लिए 2 फरवरी, जामुड़िया और रानीगंज थाना क्षेत्र के लिए 4 फरवरी, सालानपुर और चित्तरंजन थाना के लिए 5 फरवरी, हीरापुर थाना के लिए 8 फरवरी, दुर्गापुर और कोकओवन थाना के लिए 9 फरवरी, एनटीएस और फरीदपुर थाना के लिए 11 फरवरी, अंडाल और पांडवेश्वर थाना के लिए 12 फरवरी, बुदबुद और कांकसा थाना के लिए 15 फरवरी के अलावा 18 व 19 फरवरी को आसनसोल और दुर्गापुर महकमा क्षेत्र अंतर्गत सभी थाना इलाके के हथियार धारकों के लाइसेंस का रिन्युअल किया जायेगा.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version