विकास कार्यों की समीक्षा की जिलाशासक शशांक ने

आसनसोल : कन्यापुर स्थित जिलाशासक कार्यालय में जिलाशासक शशांक सेठी की अध्यक्षता में पश्चिम बर्दवान जिले अंतर्गत विभिन्न अंचलों में सांसद एवं विधायक निधि से किये जाने वाले विकास कार्यो की समीक्षा गुरुवार को की गयी. एडीएम (प्रभारी) सह महकमाशासक प्रलय राय चौधरी, एडीएम (प्रभारी) सह महकमाशासक शंख सांतरा, आसनसोल नगर निगम के अधीक्षण अभियंता […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 19, 2017 9:29 AM
आसनसोल : कन्यापुर स्थित जिलाशासक कार्यालय में जिलाशासक शशांक सेठी की अध्यक्षता में पश्चिम बर्दवान जिले अंतर्गत विभिन्न अंचलों में सांसद एवं विधायक निधि से किये जाने वाले विकास कार्यो की समीक्षा गुरुवार को की गयी. एडीएम (प्रभारी) सह महकमाशासक प्रलय राय चौधरी, एडीएम (प्रभारी) सह महकमाशासक शंख सांतरा, आसनसोल नगर निगम के अधीक्षण अभियंता सुकमल मंडल, निगम सचिव प्रलय सरकार, कांकसा, अंडाल, दुर्गापुर, फरीदपुर, पांडेश्वर, रानीगंज, जामुडिया, सालानपुर, बाराबनी के प्रखंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे.
बैठक में जिलाशासक श्री सेठी ने जिले में सांसद एवं विधायक राशि से चल रहे विकासमूलक कार्यो की स्थिति की जानकारी ली. सांसद एवं विधायक राशि से किन स्थानों पर कितने सडकों, रास्तों, ड्रेनों, नाली, हाइ ड्रेन का निर्माण कार्य किया गया है. कितने स्ट्रीट लाइट, हाइ मास्ट लाइट लगाये जायेंगे. कौन कौन से और कितने निर्माण कार्य किये जायेंगे आदि की जानकारी ली. इन राशियों से भविष्य में किन अंचलों में कितनी सडकें बनायी जायेंगी, कितने सडकों के पक्किकरण की योजना है, जिले में यात्रीयों के लिए पेसेंजर शेडस, स्ट्रीट लाइटस लगाये जायेंगे और कौन सी परियोजनाएं वर्तमान में कहां चल रही हैं इसकी सूची बनायी गयी.
जिले के राजस्व वृद्धि पर डीएम ने दिया जोर
आसनसोल : कन्यापुर स्थित जिलाशासक कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में पश्चिम बर्दवान जिले के विकास के लिए संसाधन व्यवस्था एवं राजस्व संग्रह के मुददे पर बैठक हुई.
जिलाशासक शशांक सेठी ने कहा कि जिला अभी नया है. यहां बहुत से विकासमूलक कार्य किये जाने हैं. सडक, रास्ता, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, निर्माण, परिवहन, आवास आदि कार्यो के लिए राजस्व एवं काफी संसाधनों की आवश्यकता है. जिले के सभी अधिकारियों को संभावित स्त्रोतों से संशाधनों की व्यवस्था एवं राजस्व उपाजर्न के निर्देश दिये गये. उन्होंने कहा जिले अंतर्गत विभिन्न मदों से बकाया टैक्सों को जल्द ही संग्रह करना होगा.
इसके लिए टैक्स विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. अवसर पर कमर्शिल टैक्स के वरीष्ठ संयुक्त आयुक्त (पश्चिम बर्दवान), महकमाशासक (दुर्गापुर), उत्पाद शूल्क अधीक्षक (वेस्ट एरिया, पश्चिम बर्दवान), उप श्रम आयुक्त (आसनसोल), कोषाधिकारी (आसनसोल एक एवं दो), आरटीओ, एआरटीओ (रामपुर मुख्यालय चेक पोस्ट), एडीएसआर (आसनसोल), पूर्व बर्दवान जिले के कृषि अधिकारी, पूर्व बर्दवान के डिप्टी कलेक्टर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version