विश्वामित्र इंडिया का कार्यालय सीआइडी ने किया सील

रानीगंज : कोलकाता के इंस्पेक्टर शुभेंदू बेगानी के नेतृत्व में आयी सीआइडी टीम ने गुरूवार को स्थानीय एनएसबी रोड स्थित विश्वामित्र इंडिया परिवार के कार्यालय को सील कर दिया. सीआइडी सूत्रों ने बताया कि कोलकाता के बारासात के रहनेवाले निवेशक ने विश्वामित्र इंडिया परिवार पर 62 लाख रुपया गबन करने का आरोप लगाया है. जिसके […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 19, 2017 9:28 AM
रानीगंज : कोलकाता के इंस्पेक्टर शुभेंदू बेगानी के नेतृत्व में आयी सीआइडी टीम ने गुरूवार को स्थानीय एनएसबी रोड स्थित विश्वामित्र इंडिया परिवार के कार्यालय को सील कर दिया. सीआइडी सूत्रों ने बताया कि कोलकाता के बारासात के रहनेवाले निवेशक ने विश्वामित्र इंडिया परिवार पर 62 लाख रुपया गबन करने का आरोप लगाया है.
जिसके आधार पर रानीगंज में विश्वामित्र कार्यालय को सील किया गया. राजस्थान के अलवर निवासी सह संस्था के प्रबंध निदेशक मनोज चांद को आठ महीने पहले गिरफ्तार किया गया था. मामला दर्ज होने पर उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया गया है जिससे गहन पुछताछ की जा रही है. मनोज चांद पर सात सौ करोड़ रुपया गबन करने का आरोप है.
प्रधानाध्यापक पर मिड डे मील का चावल बेचने का आरोप: कल्याणी. हासखाली थाना अंतर्गत एक गांव में टेबूलबेरिया प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक का लोगों ने घेराव किया. प्रधानाध्यापक का नाम तापस ज्योतिदास है.
आरोप है कि तापस ने विद्यालय के मिड डे मील के दो वर्षों के चावल के बेच दिया. गांववालों का आरोप है कि बहुत दिनों से प्रधानाध्यापक यह काम कर रहे थे. गांववालों ने आज उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया.

Next Article

Exit mobile version