आधार कार्ड बनाने आये लोग हुए बेकाबू, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बीरभूम-पानागढ़ : बीरभूम जिले के रामपुरहाट मुख्य पोस्ट ऑफिस में सोमवार सुबह नौ बजे के करीब हजारों की संख्या में आधार कार्ड बनाने के लिए लोग पहुंच गये. इस दौरान वहां लोग बेकाबू हो गये. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को काबू में किया. घटना को लेकर आधार कार्ड बनाने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 18, 2020 2:11 AM

बीरभूम-पानागढ़ : बीरभूम जिले के रामपुरहाट मुख्य पोस्ट ऑफिस में सोमवार सुबह नौ बजे के करीब हजारों की संख्या में आधार कार्ड बनाने के लिए लोग पहुंच गये. इस दौरान वहां लोग बेकाबू हो गये. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को काबू में किया.

घटना को लेकर आधार कार्ड बनाने आने वाले लोगों ने पुलिस की कार्रवाई को लेकर रोष जताया है. बताया जाता है कि आधार कार्ड बनाने को लेकर रविवार रात से ही उक्त पोस्ट ऑफिस के समक्ष लंबी लाइन लग गई थी. सोमवार सुबह लाइन में हजारों की संख्या में लोग पहुंच गये. पोस्ट ऑफिस खुलने के बाद वहां कोहराम मच गया. पहले पुलिस ने भीड़ संभालने की कोशिश की. बाद में जब भीड़ बेकाबू हो गयी तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.

Next Article

Exit mobile version