एड्स को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बर्नपुर : विजय पाल मेमोरियल बीएड कॉलेज ने पीएन दास अकादमी डीएलईडी कॉलेज के सहयोग से बुधवार को विवेकानंद सभागार में एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डॉ अनुभूति सिंह, डॉ एसके गुप्ता, सोशल वर्कर प्रवीर धर ने एड्स पर अपना वक्तव्य पेश किया. इस अवसर पर पीएन दास अकादमी के प्राचार्या सुमित्रा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 12, 2019 2:50 AM

बर्नपुर : विजय पाल मेमोरियल बीएड कॉलेज ने पीएन दास अकादमी डीएलईडी कॉलेज के सहयोग से बुधवार को विवेकानंद सभागार में एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डॉ अनुभूति सिंह, डॉ एसके गुप्ता, सोशल वर्कर प्रवीर धर ने एड्स पर अपना वक्तव्य पेश किया.

इस अवसर पर पीएन दास अकादमी के प्राचार्या सुमित्रा कर्मकार, विजय पाल, बीएड कॉलेज प्राचार्य दीपक सरकार, कॉलेज प्रबंधन कमेटी के सचिव सुप्रियो दास, सुदिप्ता समदार, शिल्पी बर्णवाल, वसीम खान, शोभन दुआरी, राहुल साहाना, प्रियरंजन दास, संजीव मेहता, राजेश साधुखां आदि उपस्थित थे. सचिव श्री दास ने कहा कि एड्स के प्रति जागरूकता के लिये कार्यशाला का आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version