महिलाओं के लिए ट्रेनों में लगेंगे गुलाबी रंग के कोच

आसनसोल : अहमदाबाद समेत सभी डिविजन की ट्रेनों में अब महिलाओं के लिए अलग गुलाबी रंग का कोच लगेगा. इससे भीड़ में अकेली या छोटे बच्चे के साथ सफर करने वाली महिला को अपना कोच तलाशने में आसानी होगी. यह कोच ट्रेन के बीच में लगाया जायेगा. इसकी शुरुआत दिवाली से होगी.अहमदाबाद डिविजन के अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 20, 2019 1:50 AM

आसनसोल : अहमदाबाद समेत सभी डिविजन की ट्रेनों में अब महिलाओं के लिए अलग गुलाबी रंग का कोच लगेगा. इससे भीड़ में अकेली या छोटे बच्चे के साथ सफर करने वाली महिला को अपना कोच तलाशने में आसानी होगी.

यह कोच ट्रेन के बीच में लगाया जायेगा. इसकी शुरुआत दिवाली से होगी.अहमदाबाद डिविजन के अधिकारी ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए उनके लिए गुलाबी रंग का कोच लगाया जायेगा ताकि इसे दूर से ही पहचाना जा सके. कई ट्रेनों में भी महिलाओं के लिए महिला कोच रिजर्व होता है, पर यह कोच ट्रेन के आखिरी हिस्से में लगाया जाता है. कई बार यह कोच अंधेरे में भी रह जाता है इसलिए अब पिंक कलर का कोच ट्रेन के बीच में लगेगा.

Next Article

Exit mobile version