बर्दवान के सािबर हुसैन ने बनाया स्टॉप ब्लीड पाउडर
पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के छोटे से गांव के रहनेवाले साबिर हुसैन ने मेडिकल साइंस के क्षेत्र में नयी उपलब्धि हासिल की है. साबिर ने एक ऐसा पाउडर तैयार किया है, जिससे रक्तस्राव को बंद किया जा सकता है. ‘स्टॉप ब्लीड’ नामक यह पाउडर युद्ध अथवा दुर्घटनाओं में सेना के जवानों या आमलोगों के […]
पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के छोटे से गांव के रहनेवाले साबिर हुसैन ने मेडिकल साइंस के क्षेत्र में नयी उपलब्धि हासिल की है. साबिर ने एक ऐसा पाउडर तैयार किया है, जिससे रक्तस्राव को बंद किया जा सकता है. ‘स्टॉप ब्लीड’ नामक यह पाउडर युद्ध अथवा दुर्घटनाओं में सेना के जवानों या आमलोगों के घायल होने के बाद रक्तस्राव को तुरंत बंद कर देगा. इससे प्रत्येक वर्ष हजारों लोगों की जान बच सकती है.
साबिर हुसैन द्वारा बनाये गये इस पाउडर से महज 30 सेकेंड में ही रक्तस्राव बंद हो जायेगा. साबिर के इस आविष्कार को देश के रक्षा मंत्रालय ने भी स्वीकृति दी है. इतना ही नहीं, इस महत्वपूर्ण आविष्कार के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साबिर हुसैन को सम्मानित किया है. साबिर के इस पाउडर को सेना द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी है. युद्ध के दौरान उक्त पाउडर का प्रयोग घायलों पर किया जायेगा, ताकि रक्तस्राव से किसी जवान की जान न जाये.
अपनी इस खोज के बारे में साबिर का कहना है कि इस पाउडर से प्रतिदिन देश में होनेवाली सड़क दुर्घटनाओं में रक्तस्राव से होनेवाली मौत पर भी बहुत हद तक अंकुश लगेगा. साबिर ने बताया कि रक्तस्राव को रोकने के लिए उक्त पाउडर बाजारों में उपलब्ध अन्य पाउडरों या लिक्विड दवाओं से 80 प्रतिशत कम कीमत पर उपलब्ध होगा. महज 30 सेकेंड में ही शरीर के कटे अंगों पर लगाने से खून बहना बंद हो जायेगा. उक्त पाउडर सेना के साथ-साथ बाजार में भी उपलब्ध होगा और विभिन्न अस्पतालों में भी उपलब्ध होगा.
