जयश्री ग्रुप का उड़ान सम्मान समारोह आयोजित

बराकर : जयश्री ग्रुप के मुख्य निदेशक अमित (सोनू) अग्रवाल ने कहा कि कंपनी का मुख्य उद्देश्य स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने तथा बेहतर गुणवत्ता के लोहे का उत्पादन कर देश सेवा करना है. स्थानीय सर्राफ गेस्ट हाउस में उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों, अधिकारियों, सेलर तथा डिस्टिब्यूटरों के सम्मान समारोह को संबोधित किया. श्री अग्रवाल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 21, 2019 8:15 AM

बराकर : जयश्री ग्रुप के मुख्य निदेशक अमित (सोनू) अग्रवाल ने कहा कि कंपनी का मुख्य उद्देश्य स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने तथा बेहतर गुणवत्ता के लोहे का उत्पादन कर देश सेवा करना है. स्थानीय सर्राफ गेस्ट हाउस में उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों, अधिकारियों, सेलर तथा डिस्टिब्यूटरों के सम्मान समारोह को संबोधित किया.

श्री अग्रवाल ने कहा कि लोहा उत्पादन करने में ही उन्हें आनंद मिलता है. वर्ष 2008 में स्टील बाजार में भारी गिरावट के बाद भी उनके पार्टनर श्यामसुंदर माखरिया तथा अन्य सहयोगियों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने पूरी लगन से कार्य किया. इसके कारण कंपनी पूरी तरह से सफल है. उन्होंने कहा कि कंपनी का उद्देश्य सिर्फ लाभ अर्जित करना नहीं, बल्कि बेरोजगारो को रोजगार देना ओर उनके परिवार के साथ साथ देश हित में काम करना है.
इसके पहले श्यामसुंदर अग्रवाल, बजरंग मित्तल, विपिन जैन, दिलीप केडिया, सुरेश पाटनी, अनिल जालान, विजय बोथरा ने उद्घाटन किया. वर्ष 2019 उड़ान के तहत ग्रुप के निदेशक अनिल अग्रवाल ने सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वालो को गोल्ड एवं सिल्वर स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
डिस्टिब्यूटर, डीलर तथा हार्ड वेयर दुकानदार भी सम्मानित किये गये. अमित अग्रवाल, श्याम बिहारी माखरिया, सुरेश पाटनी, अंकित पाटनी, अनिल अग्रवाल, रोहित पाटनी, बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल, डॉ अजय पोद्दार, रतनलाल अग्रवाल, चिरकुंडा निवासी निरंजन अग्रवाल, जोगेंद्र सिंह, सुभाष जालान, सतीश सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version