कटवा का संहतिऑडिटोरियम बन रहा वातानुकूलित

बर्दवान : कटवा नगरपालिका ने कटवा के संहति ऑडिटोरियम को वातानुकूलित करने का कार्य शुरू किया है. कटवा के इकलौते सांस्कृतिक आयोजन केंद्र में सुविधा बढ़ने से स्थानीय निवासी खुश है. नगरपालिका चेयरमैन सह विधायक रवीद्रनाथ चटर्जी ने बताया कि संहति मंच को वातानुकूलित करने का निर्णय लिया गया है. स्थानीय निवासी लंबे समय से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 13, 2019 12:53 AM

बर्दवान : कटवा नगरपालिका ने कटवा के संहति ऑडिटोरियम को वातानुकूलित करने का कार्य शुरू किया है. कटवा के इकलौते सांस्कृतिक आयोजन केंद्र में सुविधा बढ़ने से स्थानीय निवासी खुश है.

नगरपालिका चेयरमैन सह विधायक रवीद्रनाथ चटर्जी ने बताया कि संहति मंच को वातानुकूलित करने का निर्णय लिया गया है. स्थानीय निवासी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे. इस मद में एक करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि ऑडिटोरियम में पूरे साल सांस्कृतिक अनुष्ठान आयोजित होते हैं.
आठ सौ कुर्सियां (सीटें) हैं, लेकिन अधिसंख्य टूटी हुई हैं. लाइट व साउंड बक्स भी खराब पड़े हैं. कुछ माह पहले 10 लाख रुपये खर्च कर इसका विकास किया गया. सीट मरम्मत मद में तीन लाख, रोशनी और साउंड बॉक्स मरम्मत में 3.15 लाख रुपये खर्च किये गये. उस समय ही इसे वातानुकूलित करने का निर्णय लिया गया था.

Next Article

Exit mobile version