हड़ताल से इसीएल का उत्पादन, डिस्पैच बाधित

सांकतोड़िया : कोयला खनन क्षेत्र में सौ फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति के खिलाफ पांचो केंद्रीय श्रम संगठनो द्वारा एकदिवसीय हड़ताल से ईसीएल को लगभग 60 हजार टन कोयले का उत्पादन तथा डिस्पैच प्रभावित हुआ है. सीएमडी के तकनीकी सचिव नीलाद्रि राय ने कहा कि हड़ताल और वर्षा से सबसे ज्यादा प्रभावित चार एरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 1:28 AM

सांकतोड़िया : कोयला खनन क्षेत्र में सौ फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति के खिलाफ पांचो केंद्रीय श्रम संगठनो द्वारा एकदिवसीय हड़ताल से ईसीएल को लगभग 60 हजार टन कोयले का उत्पादन तथा डिस्पैच प्रभावित हुआ है. सीएमडी के तकनीकी सचिव नीलाद्रि राय ने कहा कि हड़ताल और वर्षा से सबसे ज्यादा प्रभावित चार एरिया पूर्ण रूप से प्रभावित हुए. इनमें राजमहल, मुगमा, बंकोला तथा सोदपुर क्षेत्र प्रभावित रहे. अन्य क्षेत्रों में उत्पादन सामान्य रहा.

उन्होंने कहा कि कंपनी में रोजाना एक लाख पंद्रह हजार टन कोयला उत्पादन हो रहा है. हड़ताल के दिन 56 हजार टन कोयला उत्पादन हो सका. राजमहल एरिया से 45 हजार, मुगमा से पांच हजार, बंकोला से पांच हजार तथा सोदपुर से 12 सौ टन कोयला उत्पादन का नुकसान हुआ है.

उन्होंने कहा कि ईसीएल से 90 फीसदी कोयला पॉवर सेक्टर को जाता है. कोयला भरपूर उपलब्ध नहीं होने से पॉवर सेक्टर पर भी बुरा असर पड़ा है.