“दीदी के बोलो” ऐप के जरिए जनता की समस्याओं का हो रहा समाधान

‘ दीदी के बोलो ‘ ऐप को घर-घर ले जायेगा तृणमूल यूथ दुर्गापुर : सिटी सेंटर स्थित सिद्धू कानू स्टेडियम में शनिवार को ‘ दीदी को बोलो ‘ ऐप शुरू करने की जानकारी दी गई. जिला तृणमूल यूथ अध्यक्ष बबीता दास ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आम जनता की समस्याओं के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 8, 2019 2:38 AM

‘ दीदी के बोलो ‘ ऐप को घर-घर ले जायेगा तृणमूल यूथ

दुर्गापुर : सिटी सेंटर स्थित सिद्धू कानू स्टेडियम में शनिवार को ‘ दीदी को बोलो ‘ ऐप शुरू करने की जानकारी दी गई. जिला तृणमूल यूथ अध्यक्ष बबीता दास ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए एप्प ‘दीदी को बोलो ‘ 29 जुलाई से शुरू किया है.
इसे हर घर तक पहुंचाने के लिए जिला तृणमूल यूथ शहर के विभिन्न इलाकों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इसमें गति लायी जायेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए जारी नंबर से राज्य की आम जनता मुख्यमंत्री से अपना समस्या सीधे बता रही है. उनकी समस्याओं का समाधान भी हो रहा है.उन्होंने कहा कि दुर्गापुर के विभिन्न वार्डो में पार्षद अपने-अपने इलाके में इसकी जानकारी देते हुए आम लोगों की समस्याएं सुनेगें तथा उनका समाधान करेंगे. एमएमआईसी प्रभात चटर्जी, बोरो चेयरमैन रीना चौधरी, विप्लव विश्वास, भीम मंडल, पल्लव रंजन नाग, संदीप घटक, कल्लौल बनर्जी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version