हड़िया पीकर गजराज ने मचाया उत्पात, 14 चाय श्रमिक जख्मी

मदारीहाट ब्लॉक के दलगांव चाय बागान की घटना वनकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल में खदेड़ा नागराकाटा/ बीरपाड़ा :एक दंतैल हाथी ने हड़िया पीकर दिनभर उत्पात किया. इस घटना में 14 चाय श्रमिकों के जख्मी होने की जानकारी प्राप्त हुई है. घटना बीरपाड़ा मदारीहाट ब्लॉक स्थित दलगांव चाय बागान की है. स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 17, 2019 1:27 AM

मदारीहाट ब्लॉक के दलगांव चाय बागान की घटना

वनकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल में खदेड़ा
नागराकाटा/ बीरपाड़ा :एक दंतैल हाथी ने हड़िया पीकर दिनभर उत्पात किया. इस घटना में 14 चाय श्रमिकों के जख्मी होने की जानकारी प्राप्त हुई है. घटना बीरपाड़ा मदारीहाट ब्लॉक स्थित दलगांव चाय बागान की है. स्थानीय एवं वन विभाग सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह 5.00 बजे चाय बागान में तीन हाथी घुसे.
अन्य हाथी 7:00 बजे तक जंगल लौट गये, लेकिन एक दंतैल हाथी ने कुछ घरों में रखी खाद्य सामग्री चट कर डाली. इसी दौरान उसने घरों में रखा हड़िया भी पी लिया, जिसके बाद उसका तांडव शुरू हो गया.हाथी ने चाय बागान में कुछ घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथी से बचकर इधर-उधर भागते समय 14 श्रमिक घायल हुए हैं.
किसी के पैर, किसी के सिर, तो किसी के अन्य हिस्से में चोट लगी है. बाद में हाथी राष्ट्रीय सड़क पर निकल गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. वनकर्मी काफी मशक्कत के बाद उसे जंगल में लौटाने में सफल रहे.

Next Article

Exit mobile version