कट मनी को लेकर भाजपा तृणमूल में संघर्ष, तीन पुलिसकर्मी घायल

पानागढ़ : बीरभूम जिले के साईथिया थाना अंतर्गत डेढ़पुर ग्राम में भाजपा तृणमूल के बीच कटमनी के मुद्दे को लेकर संघर्ष हुआ. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ स्थानीय ग्रामीणों की झड़प हो गई. इस दौरान पुलिस पर उत्तेजित ग्रामीणों ने पथराव किया तथा झाड़ू, डंडे और लाठी लेकर हमला किया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2019 1:33 AM

पानागढ़ : बीरभूम जिले के साईथिया थाना अंतर्गत डेढ़पुर ग्राम में भाजपा तृणमूल के बीच कटमनी के मुद्दे को लेकर संघर्ष हुआ. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ स्थानीय ग्रामीणों की झड़प हो गई. इस दौरान पुलिस पर उत्तेजित ग्रामीणों ने पथराव किया तथा झाड़ू, डंडे और लाठी लेकर हमला किया. इस घटना में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को उतारा गया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को कट मनी के मुद्दे को लेकर स्थानीय तृणमूल तथा भाजपा के बीच झड़प की घटना घटी. इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस तृणमूल के इशारे पर भाजपा समर्थकों तथा ग्रामीणों को पकड़ कर ले जाने की कोशिश कर रही थी. इससे ग्रामीण उत्तेजित हो गए तथा जमकर पुलिस पर पथराव किया तथा लाठी-डंडे से हमला किया. घटना के बाद बिगड़ी परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल उतारा गया. पुलिस का कहना है कि पथराव के कारण तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. फिलहाल इस घटना में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.