सेल की तीन कोलियरियों में आर्थिक नाकाबंदी नौ से

रामनगर कोलियरी में डिवीजन महाप्रबंधक के समक्ष विरोध प्रदर्शन... बराकर : संयुक्त संघर्ष समिति (रामनगर-जीतपुर-चासनाला) के सदस्यों ने शुक्रवार को रामनगर कोलियरी में सेल कोलियरी डीविजन के महाप्रबंधक के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया तथा 24 सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसमें कहा गया कि यदि मांगों पर आगामी आठ जुलाई तक समझौता नहीं हुआ तो नौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2019 2:24 AM

रामनगर कोलियरी में डिवीजन महाप्रबंधक के समक्ष विरोध प्रदर्शन

बराकर : संयुक्त संघर्ष समिति (रामनगर-जीतपुर-चासनाला) के सदस्यों ने शुक्रवार को रामनगर कोलियरी में सेल कोलियरी डीविजन के महाप्रबंधक के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया तथा 24 सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसमें कहा गया कि यदि मांगों पर आगामी आठ जुलाई तक समझौता नहीं हुआ तो नौ -10 जुलाई को रामनगर कोलियरी, चासनाला कोलियरी तथा जीतपुर कोलियरी में आर्थिक नाकाबंदी की जायेगी. वक्ताओं ने कहा कि पहली जनवरी, 2017 के वेतन समझौता के एरियर का भुगतान शीघ्र हो.
एनजेसीएस कमेटी का गठन किया गया. पहली जनवरी, 2012 से बकाया अंडरग्राउंड भत्ता का बकाया भुगतान हो. स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को पुनः नामांकन एवं यूनिफार्म के पैसे का भुगतान किया जाये. इसके साथ ही 27 दिसंबर, 1975 को चासनाला में हुई खान दुर्घटना के दिन सार्वजनिक छुट्टी देने की घोषणा की जाये.
सीटू नेता सुजीत भट्टाचार्या, हराधन घोष, आईएनटीटीयूसी के गणेश घोष, टीयूसीसी के मृणाल मंडल, एटक के सुदन घोष, इंटक के अजय पाल, ठेका मजदूर यूनियन के दिनेश मंडल, मकर बाउरी, आशीष घोष, राजन बाउरी आदि ने संबोधित किया.