तत्काल टिकट बनाने में कुल्टी से एजेंट गिरफ्तार

बराकर : वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर गुरुवार को कुल्टी थाना अंतर्गत एलसी मोड़ स्थित एआईआरसीटीसी के एजेंट गौरव कुमार को तत्काल टिकट खरीद-बिक्री में गड़बड़ी के आरोप में आरपीएफ ने गिरफ्तार किया. उसके पास से पुराने डेट के 35 तत्काल टिकट, लेपटॉप, मोबाइल फोन एंव अन्य सामान जब्त किये गये. रेलवे एक्ट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 14, 2019 2:37 AM

बराकर : वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर गुरुवार को कुल्टी थाना अंतर्गत एलसी मोड़ स्थित एआईआरसीटीसी के एजेंट गौरव कुमार को तत्काल टिकट खरीद-बिक्री में गड़बड़ी के आरोप में आरपीएफ ने गिरफ्तार किया. उसके पास से पुराने डेट के 35 तत्काल टिकट, लेपटॉप, मोबाइल फोन एंव अन्य सामान जब्त किये गये.

रेलवे एक्ट 143 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. बराकर आरपीएफ पोस्ट सूत्रों के अनुसार पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुल्टी एलसी मोड़ स्थित एआईआरसीटीसी के एजेंट गौरव प्रसाद अपनी व्यक्तिगत आईडी से तत्काल टिकट बना रहे हैं. जो गैरकानूनी है.

इसके बाद छापेमारी की गई. उक्त सामग्री जब्त की गई. छापेमारी में आसनसोल आरपीएफ के इंस्पेक्टर राजेश मंडल, दीपांकर दे, बराकर आरपीएफ के एसआई लालधारी, एएसआई कुमार जितेंद्र, एएसआई एके तिवारी, कांस्टेबल अजय यादव आधि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version