आरपीएफ के एसआई व जवान सम्मानित

वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त सीएम मिश्रा ने सौंपा प्रशस्ति-पत्र संदिग्ध रेलयात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ में मिले थे एक करोड़ बराकर; आसनसोल रेल मंडल में बीते मई माह में उत्कृष्ट तथा बेहतर कार्य करने के लिए बराकर आरपीएफ पोस्ट के एसआई लालधारी तथा जवान अनूप कुमार को आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 12, 2019 5:16 AM

वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त सीएम मिश्रा ने सौंपा प्रशस्ति-पत्र

संदिग्ध रेलयात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ में मिले थे एक करोड़
बराकर; आसनसोल रेल मंडल में बीते मई माह में उत्कृष्ट तथा बेहतर कार्य करने के लिए बराकर आरपीएफ पोस्ट के एसआई लालधारी तथा जवान अनूप कुमार को आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र दिया. सनद रहे कि दोनों कर्मियों ने बेहतरीन कार्य के साथ-साथ बीते 27 मई को डाउन मुंबई मेल के बराकर स्टेशन पर रुकने पर संदिग्ध रेलयात्री को ट्रॉली के साथ पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.
आरपीएफ पोस्ट कार्यालय में लाकर उक्त ट्राली को खोलने पर उसमें से एक करोड़ रुपये नकदी बरामद किये गये. इसकी सूचना आरपीएफ के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ आसनसोल के सहायक आयकर अधिकारी मोहम्मद अशरफ को भी दी गई थी. आयकर अधिकारी ने हिरासत में लिए गये व्यक्ति और बैग को लाने का निर्देश दिया, जिससे दोनों ने आयकर अधिकारी को बैग पहुंचाया.
आरपीएफ थाना के एसआई लालधारी तथा कांस्टेबल ए कुमार को सम्मानित करने की घोषणा की है. मंगलवार को आरपीएफ के दोनों जवान के नाम प्रशस्ति पत्र भी बराकर भेजा गया है. सूत्रों ने बताया कि आसनसोल रेल मंडल के विभिन्न आरपीएफ पोस्ट में कार्यरत कर्मचारियों को लेकर अधिकारियों द्वारा प्रत्येक माह समीक्षा रिपोर्ट बनाई जाती है. बेहतर कार्य के लिए बराकर आरपीएफ के लालधारी और ए कुमार को चुना गया. बेहतर कार्य के लिए चुनें जाने बराकर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर नितिन कुमार ने
बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version