आसनसोल शहर को प्रदूषण मुक्त करने का दावा

स्टेशन पहुंचे ढोल-नगाड़ों के साथ पार्टी कार्यकर्ता, उनके आवास तक गये खेला गया अबीर, बांटे गये लड्डू, मनाया गया चुनावी जीत का जश्न आसनसोल : वन, पयार्वरण व मौसम बदलाव मंत्रालय में राज्यमंत्री बनने के बाद स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रियो पहली बार शनिवार को आसनसोल आये. स्टेशन परिसर में पश्चिम वर्दवान भाजपा जिला कमेटी ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 9, 2019 5:20 AM

स्टेशन पहुंचे ढोल-नगाड़ों के साथ पार्टी कार्यकर्ता, उनके आवास तक गये

खेला गया अबीर, बांटे गये लड्डू, मनाया गया चुनावी जीत का जश्न
आसनसोल : वन, पयार्वरण व मौसम बदलाव मंत्रालय में राज्यमंत्री बनने के बाद स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रियो पहली बार शनिवार को आसनसोल आये. स्टेशन परिसर में पश्चिम वर्दवान भाजपा जिला कमेटी ने उनका जोरदार स्वागत किया. कर्मियों को संबोधित करते हुए श्री सुप्रियो ने कहा कि भाजपा कर्मियों के अथक परिश्रम के कारण ही संसदीय चुनाव में पार्टी को भारी जीत मिली है. हालांकि तृणमूल के आतंक के कारण आसनसोल से कुछ भाजपा कर्मियों को पलायन करना पड़ा है.
उन्हें उनके घर में वापस लाने का शीघ्र प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आसनसोल शहर के परिवेश को स्वच्छ बनाने के लिये वे कार्य करेगे. शहर के कुछ रिहायशी इलाकों को प्रदूषण मुक्त बनाने की पहल की जायेगी. कुल्टी में आम्रूट परियोजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के कार्य को शीघ्र पूरा कराने का प्रयास किया जायेगा ताकि कुल्टी इलाके की जल समस्या का स्थाई समाधान हो सके.
श्री सुप्रियो ने कहा कि कुमारपुर में बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के लिये दो करोड रूपये आवंटित किये जा चुके हैं. लेकिन अतिक्रमण के कारण कार्य में बाधा उत्पन्न हो गयी है. साथ ही इन इलाकों के नीचे से पानी की पाइप लाइन गुजरती है. पाइप लाइन को ठीक करने के लिये और दो करोड़ रूपये दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कर्मी हिंसा कर रहे हैं. दीदी स्वयं ऐसी भाषा- ‘चूर चूर हो जायेगा’ का उपयोग करती है. पूरा देश विकास की ओर अग्रसर हो रहा है. वहीं पश्चिम बंगाल में हिंसा चरम पर पहुंच गयी है. उन्होंने कहा कि विजय जुलूस निकालने में बाधा उत्पन्न होने पर मुख्यमंत्री जिम्मेवार होगी.
आसनसोल स्टेशन में उनका जोरदार स्वागत किया गया. सुबह 7.25 बजे पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर राजधानी एक्सप्रेस के रूकते ही वे ट्रेन से उतरे. पार्टी नेताओं, कर्मियों तथा समर्थकों ने उन्हें कमल फूल भेंट की. ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया. श्री सुप्रियो को अबीर का तिलक लगाया गया. जिलाध्यक्ष लखन धुरूई, अपूर्व हाजरा, सुधा देवी, दिलीप दे, सुब्रत मिश्रा, संतोष सिंह, सभापति सिंह, शंभूनाथ गुप्ता, अजय कुशवाहा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सह पार्षद आशा शर्मा, पार्षद भृगु ठाकुर, प्रशांत चक्रवर्ती, सरोज मंडल, मदन चौबे, सुजित चौधरी, अरजित राय, मुन्नी सिंह, सरिता सिंह आदि उपस्थित थी.
श्री सुप्रियो के साथ जिला कमेटी के सदस्य, कर्मी तथा समर्थक उनके निवास स्थान मोहिशीला पहुंचे. वहां जमकर आतिशबाजी की गयी. समर्थकों के बीच लड्डू वितरण किया गया. लोगो ने एक दूसरे को अबीर लगाकर तथा लड्डू खिलाकर जीत का जश्न मनाया. वे संध्या मे पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में निकले विजय जुलूस में शामिल हुये.

Next Article

Exit mobile version