कोल इंडिया का मुनाफा 362 प्रतिशत बढ़कर 6024 करोड़

आसनसोल : सरकारी क्षेत्र की दिग्गज खनन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च, 2019 में समाप्त तिमाही में 362 प्रतिशत बढ़कर 6024.23 करोड़ रुपये रहा. कोल इंडिया ने यह जानकारी दी. इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी को 1302.63 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था. कोल इंडिया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 1, 2019 1:39 AM

आसनसोल : सरकारी क्षेत्र की दिग्गज खनन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च, 2019 में समाप्त तिमाही में 362 प्रतिशत बढ़कर 6024.23 करोड़ रुपये रहा. कोल इंडिया ने यह जानकारी दी. इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी को 1302.63 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था.

कोल इंडिया ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की बिक्री 26,704.27 करोड़ रुपये रही, जो कि 2017-18 की मार्च तिमाही में 24,747.10 करोड़ रुपये थी. पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का शुद्ध लाभ (कर बाद मुनाफा) 148 प्रतिशत बढ़कर 17,462 करोड़ रुपये रहा. वर्ष 2017-18 में कंपनी का मुनाफा 7,038.44 करोड़ रुपये था. कोल इंडिया के शेयर गुरुवार को जहां बीएसइ पर 1.90 प्रतिशत बढ़कर 252.90 रुपये पर बंद हुआ वही एनएसइ में यह 2.25 प्रतिशत चढ़कर 252.95 रुपये पर बंद हुआ. कोल इंडिया कंपनी का मार्केट कैंप बढ़कर 1.55 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

आठ चिकित्सकों को चीफ मेडिकल सर्विसेस में पदोन्नति
कोल इंडिया व सहायक कंपनियों में पदस्थ चीफ मेडिकल ऑफिसर्स (मेडिकल स्पेशियलिस्ट) को चीफ मेडिकल सर्विसेस में पदोन्नत किया गया है. इस आलोक में कोल इंडिया की महाप्रबंधक (कार्मिक) तृप्ति पराग शॉ के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है, जिसके मुताबिक आठ चिकित्सकों को ई-7 से ई-8 में पदोन्नत किया गया है, यानी चीफ मेडिकल ऑफिसर्स से चीफ मेडिकल सर्विसेस बनाया गया है. उसमें बीसीसीएल व कोल इंडिया के एक-एक चिकित्सक जबकि एनसीएल, डब्ल्यूसीएल व एसइएसएल के दो-दो चिकित्सकों को पदोन्नत का लाभ मिला है.

Next Article

Exit mobile version