384 करोड़ का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगेगा

केएमडीए ने केंद्र सरकार को भेजा इसका डीपीआर मंजूरी के लिए गर्मी के बावजूद किसी भी इलाके से जलसंकट की शिकायत नहीं मेयर जितेंद्र तिवारी का दावा- जारी रहेंगी इलाके में विकास योजनाएं आसनसोल : नागरिक परिसेवाओं के विस्तार एवं विकास के मुद्दे पर नगर निगम मुख्यालय के न्यू मिटिंग रूम मुखोमुखी में नगर निगम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 31, 2019 1:36 AM

केएमडीए ने केंद्र सरकार को भेजा इसका डीपीआर मंजूरी के लिए

गर्मी के बावजूद किसी भी इलाके से जलसंकट की शिकायत नहीं
मेयर जितेंद्र तिवारी का दावा- जारी रहेंगी इलाके में विकास योजनाएं
आसनसोल : नागरिक परिसेवाओं के विस्तार एवं विकास के मुद्दे पर नगर निगम मुख्यालय के न्यू मिटिंग रूम मुखोमुखी में नगर निगम बोर्ड की बैठक गुरूवार को हुई. पिछली बैठक में लिये गये प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. आसनसोल शहर को महानगरों की तर्ज पर खुली नालियों से मुक्त करने की दिशा में लगाये जाने वाले सीवरेज सिस्टम के बारे में जानकारी दी गयी और बैठक में शामिल पार्षदों से जरूरी सुझाव लिये गये.
चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने नगर निगम इलाकों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नागरिक परिसेवाओं, निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि मुद्दों पर चौतरफा विकास हो रहा है. महानगरों की तर्ज पर नगर निगम इलाकों में आठ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जायेगा.
इसके लिए 384 करोड़ रूपये का डीपीआर कोलकाता मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट ऑथोरिटी (केएमडीए) ने केंद्र सरकार को भेजा है. डीपीआर की मंजूरी मिलते ही निर्माण आरंभ कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि आवासों, संस्थानों तथा कारखानों से निकलने वाले गंदे पानी को भूमिगत नालियों से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक भेजा जायेगा.सभी नालियों को उपर से ढंक कर भूमिगत नालियों में परिणत किया जायेगा.
मेयर परिषद सदस्य (जलापूर्ति) पूर्णशशि रॉय ने कहा कि नगर निगम अंचल में कहीं भी यजल को लेकर कोई शिकायत नहीं है. इसके लिए उन्होंने निगम के इंजीनियरों, सुपरवाईजरों और ऑपरेटरों के प्रति आभार जताया. उन्होंने दावा किया कि नगर निगम अंचल में पानी की मांग के अनुरूप जलापूर्ति करने में पूरी तरह से सक्षम है. उन्होंने पेयजल चोरी और पाइपों के क्षतिग्रस्त होने से पानी की हो रही बर्बादी रोकने पर जोर दिया.
मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि नगर निगम इलाकों में विकास कार्य जारी रहेंगे. उपमेयर तबस्सुम आरा, मेयर परिषद सदस्य (जलापूर्ति) पूर्णशशि रॉय, मेयर परिषद सदस्य (रोजगार व आदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन, मेयर परिषद सदस्य (सेनिटेशन) लखन ठाकुर, मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) दिव्येंदू भगत, मेयर परिषद सदस्य (शिक्षा) अंजना शर्मा, मेयर परिषद सदस्य (अल्पसंख्यक उन्नयन) मीर हासिम, बोरो चेयरमैन शेख शानदार, बोरो चेयरमैन संजय नोनिया, बोरो चेयरमैन कृष्णा प्रसाद दास, बोरो चेयरमैन समीत माजी, पार्षद श्रवण शाव, पार्षद अमित तुल्सियान, पार्षद अभिजीत आचार्या, पार्षद नसीम अंसारी, पार्षद दीपक साव, पार्षद रंजीता शर्मा, पार्षद वशीमुल हक, पार्षद शिखा घटक, पार्षद आल्पना बनर्जी, पार्षद प्रियब्रत सरकार, पार्षद भृगु ठाकुर, पार्षद श्रावणी मंडल, पार्षद उमा सर्राफ, प्रेमनाथ साव, नेपाल चौधरी, सोना गुप्ता, धरमदास माजी, सरोज कर्मकार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version