देश के बेहतर भविष्य के लिए चुनावों में मतदान बेहद जरूरी

भारती भवन में प्रभात खबर का ‘वोट करें, देश गढ़े’ अभियान बर्नपुर ग्रेजुएट एसोसिएशन के छात्रों ने लिया मतदान का संकल्प बर्नपुर : बीसी कॉलेज के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विजय नारायण ने कहा कि आम चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है. इससे देश की दशा-दिशा तय होती है. ऐसे में अधिक से अधिक मतदाता […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 9, 2019 2:13 AM

भारती भवन में प्रभात खबर का ‘वोट करें, देश गढ़े’ अभियान

बर्नपुर ग्रेजुएट एसोसिएशन के छात्रों ने लिया मतदान का संकल्प
बर्नपुर : बीसी कॉलेज के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विजय नारायण ने कहा कि आम चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है. इससे देश की दशा-दिशा तय होती है. ऐसे में अधिक से अधिक मतदाता महापर्व में शरीक हों, इसके लिए हर स्तर पर प्रोत्साहित किया जा रहा है. मतदान सभी का विशेषाधिकार है. इस अधिकार को व्यर्थ न जाने दें. चुनाव आयोग भी हर स्तर के मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने की कोशिश कई माध्यमों से कर रहा है.
नुक्कड़ नाटक समेत अन्य माध्यमों से मतदाताओं को बूथ तक लाने की कोशिश हो रही है. दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. चुनाव आयोग की ओर से हर तरह की कोशिश की जा रही है, ताकि किसी भी कीमत पर मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रह सकें. सबकी जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक मतदान हो. वे सोमवार को ‘प्रभात खबर’ आयोजित ‘वोट करें, देश गढ़े’ जागरूकता अभियान के तहत युवा मतदाताओं को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि एक समय था जब युवा वर्ग वोट को लेकर गंभीर नहीं था, लेकिन इसमें अब काफी बदलाव आया है. इस दौर का युवा काफी जागरूक है और पहले की अपेक्षा राजनीतिक माहौल भी बेहतर हुआ है. वह अपनी बात सुनाना चाहता है तो देश की बात सुनना भी चाहता है. पांच वर्ष में आने वाले इस चुनाव में अब सभी राजनीतिक पार्टियों का ध्यान युवाओं पर है. कारण उन्हें पता है कि इस दौर का युवा और समाज पहले की अपेक्षा काफी जागरूक है. कुछ राजनेताओं की बयानबाजी से असंतुष्ट जरूर है बावजूद इसके यह दायित्व बनता है कि लोगों को वोट के लिए प्रेरित करें. बीएचयू में पढ़ाई के दौर को याद करते हुए उन्होंने कहा कि पहले छात्रसंघ चुनाव राष्ट्र या समाज के निर्माण के लिए होता था, अब ऐसा नहीं रहा. छात्रसंघ बर्बाद हो गये हैं.
हालत यह है की राज्य में जिस पार्टी की सरकार है उसी दल का छात्र संगठन कॉलेजों व यूनिवर्सिटी में हावी है. इस कारण अब पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को लगता है कि जो छात्रसंघ का चुनाव लड़ रहे हैं वह केवल राजनीतिक महत्वकांक्षा के लिए. बर्नपुर ग्रेजुएट एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य सह एएसपी के जन संपर्क अधिकारी कमलेंदू मिश्रा ने कहा कि इस समय यह ज्वलंत सवाल है कि जिन लोगों को अपना कैरियर बनाना है वह देश में राजनीतिक व वैचारिक रूप से दूर चले गये हैं.
अगर यह और बेहतर होता तो रोजगार के अवसर और बेहतर होते. अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए बेहतर कल चाहिए तो वोट करें. यह जरूरी नहीं है कि प्रत्याशी किस जाति, धर्म या समुदाय का है, अगर वोट नहीं करेंगे तो यह अधिकार ही नहीं है कि लोकतंत्र या किसी नेता पर उंगली उठाये. सभी समाज के लिए यह जरूरी है कि वोट करें और अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक हों. वोट देने के दौरान पांच साल के वायदों को परखें और सोच समझकर वोट करें.
एसोसिएशन के सचिव अजय मुखर्जी ने कहा कि परिवार और माता-पिता के प्रति जिम्मेदारी की तरह ही समाज के प्रति भी दायित्व बनता है कि उसे संवारे. देश के कुल वोटर का करीब 60 फीसदी युवा वोटर है जो 40 वर्ष से ज्यादा है. इसलिए देश को आगे बढ़ाने के लिए वोट जरूर करें और देश को गढ़े. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक मत का महत्व है. संसद में सिर्फ एक मत के अंतर से सरकार गिर जाती है. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के युवा सदस्य न सिर्फ स्वयं मतदान करेंगे बल्कि परिजनों तथा पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version