मेयर की चालाकी पकड़ ली जनता ने : बाबुल

आसनसोल : रामनवमी अखाड़ों को निगम स्तर से अनुदान देने के मुद्दे पर भाजपा प्रार्थी बाबुल सुप्रियो ने कहा कि मेयर जितेंद्र तिवारी खुद को बहुत चालाक और आसनसोल की जनता को बेवकूफ समझते हैँ. परंतु उनकी चालाकी आसानी से पकड़ी गयी. श्री तिवारी को कानून का जानकार बताते हुए कहा कि चुनाव के समय […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 30, 2019 12:53 AM

आसनसोल : रामनवमी अखाड़ों को निगम स्तर से अनुदान देने के मुद्दे पर भाजपा प्रार्थी बाबुल सुप्रियो ने कहा कि मेयर जितेंद्र तिवारी खुद को बहुत चालाक और आसनसोल की जनता को बेवकूफ समझते हैँ. परंतु उनकी चालाकी आसानी से पकड़ी गयी.

श्री तिवारी को कानून का जानकार बताते हुए कहा कि चुनाव के समय आचार संहिता लागू होने की स्थिति में मेयर खुद भी भली-भांति जानते हैं कि अखाड़ा कमेटियों को अनुदान देना कतई संभव नहीं है.
इसके बावजूद उन्होंने रामनवमी अखाड़ों की सहानुभूति और उनका समर्थन पाने के लिए अनुदान देने का नाटक खेला. उन्होंने मेयर पर आरोप लगाया कि वे भली-भांति जानते थे कि चुनाव के समय आचार संहिता लागू हो जायेगी.
अगर उन्हें अनुदान देना ही था तो वे आचार संहिता लागू होने के पूर्व ही अनुदान की घोषणा कर सकते थे. उन्होंने कहा कि तृणमूल सुप्रियो हमेशा एक पक्ष के लोगों को प्रमुखता और बढ़ावा देते आये हैँ. उन्होंने तृणमूल को तुष्टिकरण की राजनीति बंद कर सभी को समान नजर से देखने का आग्रह किया.

Next Article

Exit mobile version