शशिभूषण की पुण्यतिथि पर निकला मौन जुलूस

नितुरिया : तृणमूल नेता स्व. शशिभूषण प्रसाद यादव की नौवीं पुण्यतिथि पर पारबेलिया में मौन जुलूस निकाला गया. आमडांगा से शुरु होकर हाटतला, आठ नंबर, पारबेलिया बाज़ार, न्यू कॉलोनी की परिक्रमा कर आमडांगा में समापन हुआ. इसका नेतृत्व पंचायत समिति के उपाध्यक्ष सह तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष शांतिभूषण प्रसाद यादव तथा विधायक पूर्णचंद्र बाउरी ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 30, 2019 12:52 AM

नितुरिया : तृणमूल नेता स्व. शशिभूषण प्रसाद यादव की नौवीं पुण्यतिथि पर पारबेलिया में मौन जुलूस निकाला गया. आमडांगा से शुरु होकर हाटतला, आठ नंबर, पारबेलिया बाज़ार, न्यू कॉलोनी की परिक्रमा कर आमडांगा में समापन हुआ. इसका नेतृत्व पंचायत समिति के उपाध्यक्ष सह तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष शांतिभूषण प्रसाद यादव तथा विधायक पूर्णचंद्र बाउरी ने किया. वहां स्मरण सभा की गई.

नितुरिया पंचायत समिति अध्यक्ष सरस्वती टुडू सोरेन, सरिता तुरी, नीतीश राउत, सुभाष बाउरी, तेजनारायण राम, बुनिया अमीन, अशोक बनर्जी, आरके त्रिपाठी, अर्पण बनर्जी, सुमित सागर प्रसाद यादव, संजय यादव आदि शामिल थे. इसी बहाने संसदीय चुनाव से पहले तृणमूल में एकता दिखी. तृणमूल के विधायक श्री बाउरी और श्री यादव साथ-साथ रहे.
पंचायत चुनाव के पहले आठवीं पुण्यतिथि की रैली में विधायक श्री बाउरी के शामिल न होने से काफी विवाद हुआ था. विधायक श्री बाउरी ने स्व. यादव के साथ पुराने दिनों की यादें ताजा कीं. उन्होंने उनके आदर्श पर चलने का आग्रह पार्टी कर्मियों से किया. उन्होंने कहा कि पार्टी उनके परिवार के साथ है.
सनद रहे कि नितुरिया ब्लॉक के तृणमूल अध्यक्ष रहे शशिभूषण के हत्यारों का नौ वर्ष बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. 29 मार्च, 2010 को पारबेलिया बाजार में मोटरसाइकिल पर सवार दो हत्यारों ने सरेशाम गोली मार कर उनकी हत्या कर दी थी.
हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कई बार आंदोलन हुआ. लेकिन हत्या रहस्य बनकर रह गई है. जिन्हें हत्या के आरोप में पकड़ा गया था, वे साक्ष्य के अभाव में छूट गये हैं.

Next Article

Exit mobile version