आसनसोल : मेयर ने किया दो लाइब्रेरी का शिलान्यास

आसनसोल : छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सहयोग के उद्देश्य से मेयर जितेंद्र तिवारी ने वार्ड संख्या 29 अंतर्गत केटी रोड दुर्गामंदिर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग दो स्थित तपसी बाबा मंदिर के निकट स्टूडेंट्स प्रतियोगी पुस्तकालय का शिलान्यास किया. नगर निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक, पश्चिम बर्दवान स्टूडेंटस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 13, 2019 1:57 AM

आसनसोल : छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सहयोग के उद्देश्य से मेयर जितेंद्र तिवारी ने वार्ड संख्या 29 अंतर्गत केटी रोड दुर्गामंदिर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग दो स्थित तपसी बाबा मंदिर के निकट स्टूडेंट्स प्रतियोगी पुस्तकालय का शिलान्यास किया.

नगर निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक, पश्चिम बर्दवान स्टूडेंटस लाइब्रेरी कोऑर्डिनेशन कमेटी के महासचिव गौरव गुप्ता, आदर्श सिंह, गोपी साव, रवि गुप्ता, विनोद गुप्ता, शुभम कुशवाहा, अनुपम ओझा, रविंद्र साव, जय पांडे, मिठू वर्मा, उपेंद्र भगत, संजय पासवान, सुनिल सिंह, शेखर कुमार आदि उपस्थित थे.

22 लाख रुपये की लागत से इन अत्याधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण होगा. प्रत्येक लाइब्रेरी में पीएससी, डब्ल्यूबीसीएस, रेल आदि प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित नवीनतम पुस्तकों का संग्रह रहेगा.
पुस्तकालयों में छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए पर्याप्त टेबल, मेज, एलइडी लाईट, पंखे की व्यवस्था एवं हवादार कमरों का निर्माण किया जायेगा. मेयर श्री तिवारी ने कहा कि शिल्पांचल में प्रतिभावान स्टूडेंटस की कमी नहीं है.
अगर स्टूडेंटस को जरूरी पुस्तकें एवं प्रोत्साहित किया जायेग तो शिल्पांचल के स्टूडेंटस भी प्रशासनिक परीक्षाओं, आइएएस, डब्ल्यूबीसीएस, पीएससी आदि में बेहतर प्रदर्शन कर शिल्पांचल का नाम रौशन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि प्रतियोगितामूलक पुस्तकों का मूल्य एवं अन्य आर्थिक समस्याओं के कारण स्टूडेंटस नौकरी आदि में तैयारियों के कारण पिछड़ जाते हैँ.

Next Article

Exit mobile version