दुर्गापुर : पूर्णाहुति हवन के साथ 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का समापन

दुर्गापुर : गायत्री परिवार ट्रस्ट, दुर्गापुर ने अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री चेतना केंद्र, दुर्गापुर में भव्य दीप यज्ञ एवं पूर्णाहुति हवन के साथ तीन दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का समापन हुआ. दीप यज्ञ के दौरान ओम और स्वस्तिक की आकृति बनाकर कुंडो को दीपक से सजाया गया. आयोजन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 12, 2019 1:01 AM

दुर्गापुर : गायत्री परिवार ट्रस्ट, दुर्गापुर ने अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री चेतना केंद्र, दुर्गापुर में भव्य दीप यज्ञ एवं पूर्णाहुति हवन के साथ तीन दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का समापन हुआ. दीप यज्ञ के दौरान ओम और स्वस्तिक की आकृति बनाकर कुंडो को दीपक से सजाया गया.

आयोजन पर उपस्थित परिजनों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वसंत पंचमी पर्व युग निर्माण परिवार के परिजनो के लिए विशेष महत्व रखता है.

वसंत पंचमी शिक्षा, साक्षरता, शिक्षा और विनय का पर्व है. गायत्री परिवार के प्रतिनिधियों ने विभिन्न कार्यक्रमों में दीप यज्ञ, शिक्षारंभ संस्कार, गुरु-दीक्षा तथा उपनयन संस्कार आदि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उसे वैदिक रीति से सम्पन्न कराया. कहा कि गायत्री मंत्र आत्मशक्ति का अकूत भंडार है. प्रातः, मध्यान्ह एवं सायं तीन बार गायत्री कि उपासना करने का नित्यकर्म शास्त्रों में आवश्यक बताया गया है.

जब भी जितनी अधिक मात्रा मे गायत्री का जप, पूजन, चिंतन, मनन किया जा सके उतना अच्छा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में मामरा बाजार की महिला शाखा का विशेष योगदान रहा. इस अवसर पर शिखा श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सांवरमल खंडेलवाल, खेतान जी, एसएन राय, बाबूलाल अग्रवाल, रत्नेश कुमार, राम गोपाल डंगयच, गौरी शंकर राम, एसके श्रीवास्तव, सुमित्रा देवी, शारदा सिन्हा, सरोजनी चौधरी, सावित्री वर्णवाल, महेश साव, एसके दे, श्यामजी शर्मा, कुसुम सिंह, शारदा सिन्हा, ज्ञानेश्वर प्रसाद, जापान पासवान, कृष्णा ठाकुर, मुन्ना बर्नवाल, नीमाइचन्द्र दास आदि उपस्थित थे. अंत में महाभोग (खिचड़ी) का भी आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version