बर्नपुर : आइएसपी में बीएमएस ने किया प्रदर्शन

बर्नपुर : बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ (बीएमएस) ने उत्पादन प्रोत्साहन भत्ता सहित विभिन्न मांगो को लेकर मंगलवार को टनल गेट पर प्रदर्शन किया. कार्यपालक निदेशक (कार्मिक व प्रशासनिक) सीएस सिन्हा को ज्ञापन सौंपा. रविशंकर सिंह, कमल सिंह, दीपक सिंह, गुरूपद कोले, जावेद अख्तर, अमित सिंह, अजय सिंह, शंकर मेहता, संदीप चटर्जी, विजय कुमार, राकेश कुमार, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 6, 2019 1:10 AM

बर्नपुर : बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ (बीएमएस) ने उत्पादन प्रोत्साहन भत्ता सहित विभिन्न मांगो को लेकर मंगलवार को टनल गेट पर प्रदर्शन किया. कार्यपालक निदेशक (कार्मिक व प्रशासनिक) सीएस सिन्हा को ज्ञापन सौंपा. रविशंकर सिंह, कमल सिंह, दीपक सिंह, गुरूपद कोले, जावेद अख्तर, अमित सिंह, अजय सिंह, शंकर मेहता, संदीप चटर्जी, विजय कुमार, राकेश कुमार, संजय सिंह, सत्य नारायण आदि शामिल थे.

वक्ताओ ने कहा कि सेल आईएसपी कर्मचारी अपने सौ फीसदी प्रयास से उत्पादन बढाने का लगातार प्रयास कर रहे है. सेल के उत्पादन दर में सुधार है. लेकिन कर्मियो को उत्पादन प्रोत्साहन भत्ता समय पर नहीं दिया जाता है. इसके विरोध में आंदोलन शुरू हुआ है. प्रबंधन स्टेवल स्टील के समान क्रूड स्टील के उत्पादन पर भी निश्चित प्रोत्साहन भत्ता का भुगतान करें.
ट्रेनिज की प्रोत्साहन भत्ता, पे रीविजन, पेंशन योजना, डिप्लोमा धारक को जूनियर इंजीनियर्स का पदनाम आदि मांगो को लेकर प्रदर्शन किया. कार्यकारी निदेशक श्री सिन्हा ने उनकी मांगो को अग्रसारित करने का आश्वासन दिया.
महासचिव श्री सिंह ने कहा कि उत्पादन प्रोत्साहन भत्ता, वेज रीविजन, पेंशन योजना लागू करना आदि मांगो को सेल आईएसपी प्रबंधन को ज्ञापन सौपा गया. उक्त मांगो पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गयी तो बीएमएस की ओर से बृहद आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version