आसनसोल : सजा के बतौर मिनी बस को रोका 15 मिनट

आसनसोल : पिछली बस को ओवरटेक करने से रोकने के लिए बीच सड़क पर बस रोककर जाम लगाने की सजा के तौर पर पुलिस ने गुरुवार को आसनसोल बराकर रूट की मिनी बस जयगुरु को कुमारपुर के पास 15 मिनट के लिए रोक दिया. आसनसोल से बराकर जाने के क्रम में शाम सवा सात बजे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 1, 2019 3:15 AM

आसनसोल : पिछली बस को ओवरटेक करने से रोकने के लिए बीच सड़क पर बस रोककर जाम लगाने की सजा के तौर पर पुलिस ने गुरुवार को आसनसोल बराकर रूट की मिनी बस जयगुरु को कुमारपुर के पास 15 मिनट के लिए रोक दिया. आसनसोल से बराकर जाने के क्रम में शाम सवा सात बजे कुमारपुर के पास आसनसोल साऊथ पीपी के प्रभारी ने इस बस को रोका.

पुलिस के अनुसार पीछे के बस आगे न निकल जाए और सारे यात्री इसी बस में चढ़े इस उद्देश्य को लेकर चालक बस को इस तरह चला रहा था कि कोई वाहन उसका ओवरटेक न कर सके. जिसके कारण इस बस को सड़क किनारे 15 मिनट तक रोक

दिया गया. ताकि चालक पुनः दुबारा यह गलती न करे. बस चालक नियमित सड़क पर इस प्रकार की हरकतें करते है. पीछे के बस को किसी तरह आगे नहीं आने देते. सड़क पर जहां तहां बस रोककर यात्री चढ़ाते है.
यात्री चढ़ाने के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखते है कि पीछे की बस आगे न निकल जाय. इसलिए वे बस को इस तरह रोकते हैं कि कोई दूसरा वाहन आगे नहीं निकल पाता है और सड़क जाम हो जाती है. गुरुवार शाम को पुलिस वाहन को ओवरटेक न करने देने पर पुलिस ने यह कार्यवाई की.

Next Article

Exit mobile version