दुर्गापुर : बीसीपीएसआर के छात्र शिवम ने अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में लहराया परचम

दुर्गापुर : बंगाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च, दुर्गापुर के बीफार्मा (प्रथम वर्ष) के छात्र शिवम पाठक ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में "फार्मास्युटिकल एजुकेशन का नवीनीकरण" विषय पर वैज्ञानिक पेपर प्रेजेंटेशन (पोस्टर) के लिए चौथा पुरस्कार प्राप्त किया. बताया जाता है की रविवार को राज्य के जहांगीरपुर स्थित जाकिर हुसैन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 30, 2019 12:01 AM

दुर्गापुर : बंगाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च, दुर्गापुर के बीफार्मा (प्रथम वर्ष) के छात्र शिवम पाठक ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में "फार्मास्युटिकल एजुकेशन का नवीनीकरण" विषय पर वैज्ञानिक पेपर प्रेजेंटेशन (पोस्टर) के लिए चौथा पुरस्कार प्राप्त किया. बताया जाता है की रविवार को राज्य के जहांगीरपुर स्थित जाकिर हुसैन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया था.

इसमें बीसीपीएसआर से कुल 15 छात्रों ने भाग लिया था.शिवम ने इस संगोष्ठी मे प्राकृतिक संकेतक की समीक्षा शीर्षक विषय पर अपने पेपर प्रस्तुत किए थे.अपने संस्था के छात्र के इस कामयाबी पर एसकेएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष एसके शर्मा और उपाध्यक्ष मयंक गौतम ने बधाई देते हुए छात्रों को इस तरह की वैज्ञानिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया.

एसकेएस ग्रुप, दुर्गापुर के निदेशक डॉ.एसी गांगुली और बीसीपीएसआर के प्रिंसिपल डॉ.मिथुन भौमिक ने छात्रों को बधाई दी और अकादमिक सम्मेलन के महत्व का सुझाव दिया जो छात्रों को विशेषज्ञता साझा करने और प्रस्तुति कौशल में सुधार करने और अनुसंधान में रुचि विकसित करने का मौका देता है.

Next Article

Exit mobile version