पानागढ़ : चुनावी अशांति फैलानेवाले जायेंगे अस्पताल

पानागढ़ : भाजपा प्रदेश नेता सह अभिनेता जय बंधोपाध्याय ने पूर्वस्थली हल्दीपाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गत पंचायत चुनाव की तरह इस बार लोकसभा चुनाव नहीं होगा. प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा. किसी भी तरह की अशांति फैलाने की कोशिश करनेवालों को अस्पताल जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 29, 2019 2:42 AM

पानागढ़ : भाजपा प्रदेश नेता सह अभिनेता जय बंधोपाध्याय ने पूर्वस्थली हल्दीपाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गत पंचायत चुनाव की तरह इस बार लोकसभा चुनाव नहीं होगा. प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा. किसी भी तरह की अशांति फैलाने की कोशिश करनेवालों को अस्पताल जाना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि समूचे राज्य में तृणमूल ही तृणमूल की दुश्मन है. तृणमूल कर्मी ही सहयोगियों के घरों में आग लगा रहे हैं. तृणमूल का गुटीय कलह चरम पर है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से धराशाही हो गई है. पुलिस तथा तृणमूल कर्मी भ्रष्टाचार में लिप्त है. लूट- खसोट की राजनीति चल रही है.
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में जिस तरह शासक दल के लोगों ने मतदाताओं को मताधिकार से वंचित किया था, इसका जबाब मतदाता इस बार देंगे. ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकित है. यही कारण है कि रथ यात्रा में राजनीति की गई. भाजपा के जनसभा नहीं करने दी जा रही है. शासक दल में आतंक का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version